मुंबई: दूसरे धर्म में विवाह करने पर पिता ने की बेटी और दामाद की ‘ऑनर किलिंग’

Date:

Share post:

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के गोवंडी में एक व्यक्ति ने दूसरे धर्म के युवक के साथ प्रेम विवाह करने पर बेटी और दामाद की ‘ऑनर किलिंग’ कर दी। उसने अपने बेटों के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया।
पुलिस ने हत्या के आरोप में लड़की के पिता, भाई और भाई के दोस्त को गिरफ्तार किया है, जबकि 3 नाबालिग बेटों को हिरासत में लिया है।
वारदात का खुलासा 14 अक्टूबर को एक युवक का शव मिलने के बाद हुआ।

कैसे हुआ मामले का खुलासा?
पुलिस ने बताया कि 14 अक्टूबर को मिले शव की पहचान करण रमेश चंद्र के रूप में हुई थी। मामले में जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि करण ने साल भर पहले गुलनाज नाम की लड़की से विवाह किया था।
पुलिस ने अलग-अलग कोण से जांच शुरू की तो करण की पत्नी गुलनाज के भी लापता होने की जानकारी मिली।
इस पर पुलिस ने लड़की के पिता रईसुद्दीन गोरा खान को शक के दायरे में लेते हुए पूछताछ की।

पूछताछ में लड़की के पिता ने कबूला जुर्म
पुलिस ने बताया कि गोरा खान ने पूछताछ के दौरान जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि बेटों के साथ मिलकर उसने दंपति की हत्या की।
पुलिस ने पिता गोरा खान, उसके पुत्र सलमान खान और सलमान के दोस्त कैफ नौशाद खान को गिरफ्तार किया है। गोरा के बयान पर पुलिस ने नवी मुंबई से गुलनाज का शव बरामद किया।
पुलिस ने बताया कि करण उत्तर प्रदेश का निवासी था। दोनों वहीं शादी कर मुंबई आए थे।

Related articles

विरासत की सियासत… बिहार में नेताओं के बेटे-बेटियों वाली सीट पर किसका दबदबा?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में विरासत की राजनीति चरम पर दिखी, जहां लगभग हर जिले में बड़े राजनीतिक...

ये वेब सीरीज चौंकाएगी, दिमाग घुमाएगी और इमोशनल भी करेगी, 2025 के बेहतरीन क्राइम शोज में से एक

शेफाली शाह और रसिका दुग्गल की वेब सीरीज दिल्ली क्राइम सीजन 3 आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई...

🎙️ प्रेरणादायक संदेश — “मन की खेती”📰 जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई के माध्यम से✍️ Editor-in-Chief: श्री राजेश लक्ष्मण गावड़े जी की कलम से

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक जन कल्याण टाइम प्रिय दर्शको,कभी आपने सोचा है कि हम जो सोचते हैं, जो...

इंडस्ट्री में मेल एक्टर्स भी नहीं सेफ! जब कास्टिंग काउच का श‍िकार हुए ये सेलेब्स

ऋत्विक धनजानी, अंकित गुप्ता, रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना जैसे कई कलाकारों ने कास्टिंग काउच के डरावने अनुभव शेयर...