इंदौर में होम ट्यूटर से कई बार रेप,8 बार अबॉर्शन:पीड़िता बोली- कोल्ड्रिंक में नशा देकर VIDEO बनाए; साजिश में महिला रिश्तेदार भी शामिल

Date:

Share post:

Indore : इंदौर में एमजी रोड पुलिस ने 26 साल की होम ट्यूटर की शिकायत पर आरोपी सुनील दीक्षित, उसकी रिश्तेदार रानी और अन्य के खिलाफ रेप करने ओर धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। दावा किया है कि जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पीड़िता ने पुलिस के सामने दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि-

सुनील दीक्षित (अब आरोपी) मेरा नजदीकी रिश्तेदार है। मेरा उनके घर आना-जाना था। 2014 में एक प्रोग्राम में गई तो वहां से पैदल घर लौट रही थी। तभी सुनील रास्ते में आया और मुझे घर छोड़ने की बात कही। परिचित होने के नाते मैं बाइक पर बैठ गई। बातों-बातों में उसने कहा कि चिमनबाग में रहने वाले एक रिश्तेदार के यहां उसे एक छोटा सा काम है। वह निपटाकर दो मिनट में चलते हैं।

इसके बाद सुनील मुझे रानी नाम की रिश्तेदार के घर ले गया। यहां रानी ने पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक दिया, पीते ही बेसुध हो गई। इसके बाद सुनील ने मेरे साथ रेप किया। वहीं रानी और सुनील ने मिलकर वीडियो बना लिया। इसके बाद होश आने पर मुझे वीडियो बताया और कहा कि जैसा मैं कहूं वैसा करना। जब बुलाऊं आ जाना। नहीं तो तेरे वीडियो और फोटो इंटरनेट पर वायरल कर दूंगा। इसके बाद कहा कि उसका भाई मीडिया में है। इसका कई मंत्रियों के साथ उठना-बैठना है। कुछ भी किया तो समाज में नंगा कर दूंगा। इसके बाद से सुनील मुझे डराने लगा। उसने मुझे आठ बार गर्भवती कर दिया। हर बार मेरा अबॉर्शन भी करवाया।

इसके बाद भी सुनील मुझे बुलाता और तरह-तरह की नशीली दवाएं देकर मेरे साथ रेप करता। उसने मुझे लार्ड इन, रेजेता और अन्य होटलों में बुलाया। वह अब अपने भाई से संबंध बनाने के लिए भी दबाव बना रहा है। मैंने सुनील को पुलिस से रिपोर्ट लिखाने की बात कही तो उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी। मैंने उसकी बात मानने से इंकार कर दिया तो समाज और परिवार में वीडियो वायरल के नाम से बदनाम करने लगा। मैं समाज और परिवार में कहीं भी जा रही हूं, तो सभी मुझे उन फोटो और वीडियो की बात कर रहे हैं।

20 लाख के जेवर, एटीएम कार्ड और लेनदेन के डॉक्यूमेंट रखे
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी सुनील ने अपनी पत्नी से बचने के लिए मेरा एटीएम कार्ड, बजाज फायनेंस का कार्ड, क्रेडिट कार्ड सभी रख लिए। यह सब वही मैनेज करता है। इनके आधार पर सुनील ने मेरे नाम से लोन भी ले लिया है। लोन की कई किश्तें बाकी हैं। मैं एक लड़के को पसंद करती हूं और उससे शादी करना चाहती हूं। यह पता चलने पर सुनील ने धमकी दी कि शादी करेगी तो मंगेतर को फोटो और वीडियो बता देगा। इतना ही नहीं दोनों की जिंदगी नरक बना देगा। उसने मुझे धमकी दी कि वह मुझे जिंदा गाड़ देगा।

आरोपी ने मेरे, मेरी मां और दादी सभी के जेवर अपने पास रख लिए हैं। इनकी कीमत 20 लाख रुपए है। मैं घूमने के लिए दुबई गई तो सुनील ने मेरे खाते में कुछ रुपए डाले और वहां से सस्ता सोना लाने को कहा। वहां से सस्ता सोना खरीदने के लिए सुनील ने मेरे खाते में कुछ रुपए हवाला के जरिए भी दिए। सोना लेकर आई तो सुनील ने सिंधी कॉलोनी में एक ज्वेलर को पूरा सोना बेच दिया। सुनील का कहना है कि वह मेरी शादी कहीं नहीं होने देगा। अपनी पत्नी को तलाक देकर मेरे से शादी करेगा। मेरे पास मरने के अलावा कोई ओर चारा नहीं है।

Related articles

केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम के पास गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच 15 जून 2025 को...

🎬 A Bijal Desai Presents🎥 A B PRODUCTION🎞️ प्रस्तुत करते हैं – COBRA-1 का टीज़र सीन: 🔥 हुआ रिलीज! 🔥

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📍 स्थान: सुनसान श्मशान भूमि के पास स्थित एक रहस्यमयी...

🎤 एक भावनात्मक और प्रेरणादायक संदेश💖 “इश्क़ है या मोहब्बत – एक दिल से निकला अहसास”🗣️ Motivational Speech by Rajesh L. Gavade

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) "इश्क़ है या मोहब्बत, ये तो मालूम नहीं…हाँ, मगर जो...