भोपाल. शादी, विवाद और तलाक जैसे कई मामले कुटम्ब न्यायालय में आते हैं। लेकिन, अब हालात बदल रहे हैं। बड़े हो रहे बच्चे परिवार जोड़ रहे हैं। वे नहीं चाहते कि उच्च शिक्षा और कॅरियर की उड़ान के दौरान माता-पिता अलग हों। बच्चे काउंसलर पर केस वापस करने का दबाव बना रहे हैं।
बच्चे दे रहे ऐसे तर्क…
बड़े हो रहे बच्चे नहीं चाहते कि माता या पिता अलग रहें या दूसरी शादी करें। उनका कहना है कि आज माता-पिता नहीं जानते कि रिटायरमेंट के बाद उन्हें एक-दूसरे की कितनी जरूरत पड़ेगी।
विदेश में पढ़ाई के लिए पासपोर्ट में कई जानकारी देनी होती है। तलाक की स्थिति में कई कानूनी अड़चनों के कारण पासपोर्ट रद्द करने की नौबत आती है।