26 year old youth had heart attack while practicing Garba:गरबा प्रैक्टिस करते 26 साल के युवा को आया हार्ट अटैक, मौत

Date:

Share post:

सूरत. सूरत समेत राज्य के अन्य शहरों में आए दिन कम उम्र में हार्ट अटैक से युवाओं की मौत के मामले सामने आ रहे हैं। अब एक और हार्ट अटैक की घटना सामने आई है, जिसमें बुधवार रात को गरबा क्लासेस में गरबा खेलने की प्रैक्टिस करने गए 26 वर्षीय युवा राज धर्मेश मोदी की हार्ट अटैक आने से मौत हुई है।

नई सिविल और पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अडाजन में एलपी सवानी रोड पर महानगरपालिका के कम्युनिटी हॉल में चल रहे गरबा क्लासेस में गरबा खेलने की प्रैक्टिस चल रही है। यहां पालनपुर गाम स्थित राजहंस एप्ला सोसायटी निवासी राज धर्मेश मोदी (26) भी प्रैक्टिस करने जाते थे। राज बुधवार को भी गरबा खेलने गए और इसी दौरान अचानक गरबा खेलते-खेलते उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्होंने लोगों को बताया कि उन्हें अचानक सीने में दर्द उठा। लोगों ने उनको नजदीक में रखी कुर्सी पर बैठाया, लेकिन कुछ देर बाद ही राज मोदी बेहोश होकर कुर्सी से नीचे गिर गए। गरबा क्लासेस में मौजूद लोग राज मोदी को तुरंत 108 एम्बुलेंस में नई सिविल अस्पताल लेकर आ गए। यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राज अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे और कुछ दिनों बाद वह उच्च शिक्षा के लिए विदेश लंदन जाने वाले थे। उन्हें किसी प्रकार का कोई व्यसन नहीं था। हाल में वह निजी कंपनी में जॉब करते थे। अगले वर्ष जनवरी में वह यूके जाने वाले थे, जिसका सब प्रोसेस हो गया था। गौरतलब है कि युवाओं में हार्ट अटैक की घटनाएं चिंता का विषय बन गई है। कुछ दिन पहले सूरत के गोडादरा क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ते-पढ़ते 13 वर्षीय बच्ची की हार्ट अटैक आने से मौत हुई थी और अब 26 वर्षीय राज मोदी की हार्ट अटैक की घटना ने युवाओं में बढ़ रही हार्ट अटैक घटना ने लोगों को चिंतित कर दिया है।

Related articles

केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम के पास गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच 15 जून 2025 को...

🎬 A Bijal Desai Presents🎥 A B PRODUCTION🎞️ प्रस्तुत करते हैं – COBRA-1 का टीज़र सीन: 🔥 हुआ रिलीज! 🔥

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📍 स्थान: सुनसान श्मशान भूमि के पास स्थित एक रहस्यमयी...

🎤 एक भावनात्मक और प्रेरणादायक संदेश💖 “इश्क़ है या मोहब्बत – एक दिल से निकला अहसास”🗣️ Motivational Speech by Rajesh L. Gavade

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) "इश्क़ है या मोहब्बत, ये तो मालूम नहीं…हाँ, मगर जो...