नई दिल्ली. चीन-अमरीका सहित यूरोपियन देशों में नेचुरल डायमंड की मांग घटने से भारत से प्राकृतिक हीरे के निर्यात में पिछले एक-डेढ़ साल से गिरावट आ रही है। वर्ष 2023 में जनवरी से अगस्त के बीच भारत का डायमंड एक्सपोर्ट 25% घटा है। वहीं रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के मुताबिक, प्रमुख उपभोक्ता देशों से कमजोर मांग से भारत से तराशे और पॉलिश किए गए हीरों का निर्यात चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 22% घटकर 17.2 अरब डॉलर रहने का अनुमान है।
हीरे का निर्यात घटने से मांग और आपूर्ति में असंतुलन है। कम मांग के बावजूद माइनिंग कंपनियों ने विदेश से बड़े पैमाने पर रफ डायमंड आयात किया है, जिससे तराशे और पॉलिश किए गए हीरे का बड़ा स्टॉक जमा हो गया है। इसे देखते हुए देश में डायमंड इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करने वालेे 5 ट्रेड संगठनों ने अपने सदस्यों को दो माह यानी 15 अक्टूबर से 15 दिसंबर तक विदेश से रफ डायमंड यानी बिना पॉलिस किया हुआ हीरा आयात नहीं करने का निर्देश दिया है।