गुजरात : गुजरात में अहमदाबाद साइबर क्राइम ने ड्रग्स के अंतरराष्ट्रीय रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस का कहना है कि विदेशी ड्रग माफिया डाक के जरिए भारत में ड्रग्स की तस्करी कर रहे हैं. यह अंतरराष्ट्रीय गैंग (International Gang) कनाडा से ऑपरेट हो रहा है. डार्क वेब (Dark Web) के जरिए चल रहे ड्रग्स रैकेट (Drugs Racket) में ऑनलाइन पार्टी ड्रग्स (Drugs) ऑर्डर किए जाते थे.
पुलिस के हाथ विदेश से आया पार्सल लगा है, जिसमें ड्रग्स भेजा गया था. पुलिस का कहना है कि अमेरिका से करीब 20 ड्रग्स पार्सल आए थे. सूचना मिलने के बाद साइबर क्राइम ने एफपीओ और अहमदाबाद कस्टम्स के साथ मिलकर एक ऑपरेशन चलाया, जिसमें यह बात सामने आई कि ऑनलाइन ड्रग्स काफी समय से भेजा जा रहा है. पुलिस ने 2,31,000 रुपये मूल्य की 2.31 ग्राम कोकीन और 46,08,015 रुपये कीमत की 5,970 किलोग्राम विभिन्न दवाएं जब्त की हैं.