BJP नेता पंकजा मुंडे ने दी पार्टी को चेतावनी, बोलीं – मुझे टिकट ना देना होगी सबसे बड़ी भूल

Date:

Share post:

BJP :बीजेपी की फायर ब्रांड नेत्री पंकजा मुंडे को अपना टिकट कटने का डर सता रहा है। उन्होंने कहा है कि, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उन्हें टिकट नहीं देना किसी भी पॉलिटिकल पार्टी के लिए अच्छा फैसला नहीं होगा।
मेरी पार्टी क्यों मुझे चुनाव में नहीं उतारेगी
पंकजा मुंडे ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, मेरी पार्टी क्यों मुझे चुनाव में नहीं उतारेगी। मेरे जैसे उम्मीदवार को विधानसभा चुनाव में टिकट ना देना किसी भी दल के लिए कोई अच्छा फैसला नहीं होगा। बीजेपी नेत्री ने आगे अपने इस बयान में कहा कि, अगर वे ऐसा फैसला लेते हैं तो उन्हें लोगों के सवालों का जवाब देना होगा।
मैं पार्ली विधानसभा सीट से ही आगामी चुनाव लड़ूंगी – पंकजा मुंडे
भारतीय जनता पार्टी की सीनियर नेता पंकजा मुंडे को साल 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उनके चचेरे भाई और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने पार्ली विधानसभा सीट से हरा दिया था। इस सब के बीच पंकजा मुंडे ने ये भी साफ किया कि, वह अपने लिए नया निर्वाचन क्षेत्र नहीं खोज रही हैं। वह पार्ली विधानसभा सीट से ही आगामी चुनाव लड़ने के मूड में हैं।
पिछले चुनाव में पंकजा ने धनंजय को हराया था
आपको बता दें कि, धनंजय मुंडे अभी अजीत पवार गुट के साथ है। धनंजय मुंडे इस समय महाराष्ट्र की शिंदे सरकार में मंत्री भी हैं। साल 2019 के चुनाव में उन्होंने अपनी चचेरी बहन पंकजा मुंडे को शिकस्त दी थी। पिछले चुनाव में पकंजा मुंडे ने 91 हजार 413 वोट पाए थे, वहीं धनंजय मुंडे ने 1 लाख 22 हजार 114 वोट हासिल किए थे।

Related articles

केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम के पास गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच 15 जून 2025 को...

🎬 A Bijal Desai Presents🎥 A B PRODUCTION🎞️ प्रस्तुत करते हैं – COBRA-1 का टीज़र सीन: 🔥 हुआ रिलीज! 🔥

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📍 स्थान: सुनसान श्मशान भूमि के पास स्थित एक रहस्यमयी...

🎤 एक भावनात्मक और प्रेरणादायक संदेश💖 “इश्क़ है या मोहब्बत – एक दिल से निकला अहसास”🗣️ Motivational Speech by Rajesh L. Gavade

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) "इश्क़ है या मोहब्बत, ये तो मालूम नहीं…हाँ, मगर जो...