Mumbai Vikhroli Slab Collapse: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के विक्रोली पश्चिम के टाटा पावर हाउस के एक साइट के पास कैलास बिजनेस पार्क में स्लैब गिरने की घटना सामने आई है. बीएमसी के मुताबिक इस हादसे में 10 वर्षीय बच्चे और 38 वर्षीय व्यक्ति सहित दो लोगों की मौत हुई है.
मुंबई के विक्रोली में यह घटना उस सयम हुई जब बीती रात एक 10 साल का लड़का अपने सिक्योरिटी गार्ड पिता को खाना देने के लिए गया था और मुसलाधार बारिश होने के कारण बच्चा पिता के साथ था. इस दौरान निर्माणाधीन इमारत (G+5) का एक हिस्सा दोनों बाप बेटे पर गिर गया, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान नागेश रेड्डी (38) और रोहित रेड्डी (10) के रूप में हुई है.
भारी बारिश का अलर्ट
भारत मौसम विभाग मुंबई केंद्र ने सोमवार को बारिश की चेतावनी जारी की है. आईएमडी के मुताबिक अगले तीन से चार घंटों के दौरान मुंबई सहित रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, रायगढ़, औरंगाबाद, अहमदनगर, बीड, उस्मानाबाद और लातूर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने बारिश की संभावना को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की भी अपील की है.
विक्रोली के बिजनेस पार्क में स्लैब गिरने की घटना के बाद से मुम्बई में फिलहाल शांति है. इस समय बारिश भी बंद है. शहर में बारिश की वजह से अभी जलजमाव देखने को नहीं मिला है.
10 पहले भी हुई थी दो लोगों की मौत
बता दें कि 31 मई 2024 को विक्रोली के कन्नमवार नगर में स्लैब गिरने से दो लोगों की मौत हुई थी. यह घटना दूसरी मंजिल का स्लैब पहली मंजिल पर गिरने की वजह से हुई थी. बिल्डिंग बहुत पुरानी थी और उसके खराब हालात को देखते हुए कई परिवार घर छोड़कर वहां से चले गए थे. जबकि कुछ लोग अपने फ्लैट खाली करने की योजना बना रहे थे.
Related Posts
Add A Comment
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2026 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.
