आगरा: जिले की सबसे बड़े कपड़ा मार्केट सिंधी बाजार में भीषण आग लग गई। इस भीषण अग्निकांड में 15 दुकानें जलकर स्वाहा हो गईं। दुकानों से उठती आग की विकराल लपटों से भगदड़ और चीख पुकार मच गई। बिजली केबिलों, एसी और आउटर में ब्लास्ट के धमाकों ने बाजार में दहशत फैला दी। दुकानों को छोड़कर लोग इधर-उधर भागने लगे। दुकानों के बाहर खड़े ठेल-ढकेलों को भी अपनी चपेट में ले लिया। मस्जिद भी आग की चपेट में आई है। दुकानों के पीछे रहने वाले घरों में भी आग का धुआं घुस आया, जिसमें कई महिलाएं बेहोश हो गई। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने अस्पताल भिजवाया है। मौके पर फायर ब्रिगेड की करीब 8 दमकलें आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं।
घटना दोपहर 4.15 बजे की है। हॉस्पिटल रोड कपड़ा मार्केट सिंधी बाजार में अचानक एक दुकान के बाहर लगे एयरकंडीशनर के आउटर ने आग पकड़ ली। आग के साथ धमाका भी हुआ। इस धमाके से बगल की मेडिकल स्टोर में आग लगी। इसके बाद एक के बाद एक दर्जन से अधिक दुकानें आग की चपेट में आ गईं। सिंधी बाजार आगरा का घने बाजारों में से एक है। यहां कपड़े का सबसे बड़ा कारोबार है। इसके अलावा मेडिकल और जूता-चप्पलों की भी तमाम दुकानें हैं। बाजार में जब आग लगी तो काफी तेज धमाके होने लगे। एक-एक करके दुकानें आग की चपेट में आने लगी। नाई की मंडी के रहने वाले एक व्यक्ति की मस्जिद के पास चप्पल की दुकान हैं, उनकी दुकान में आग लग रही थी और वे इसे देख रहे थे। इसी बीच उनकी तबियत खराब हो गई और बेहोश होकर गिर पड़े।
बेहोश हो गईं महिलाएं
सिंधी बाजार पुराना शहर है। यहां दुकानों के पीछे आबादी वाला क्षेत्र है। जब बाजार में आग लगी तो आग की लपटें रिहायशी एरिया में पहुंच गईं। दुकानों के पीछे बने घरों में धुआं भर गया। कई परिवारों को स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से बाहर निकाला। इस भगदड़ और अफरा-तफरी में कई महिलाएं बेहोश हो गईं, जिन्हें अस्पताल भर्ती कराया है।