डोंबिवली फैक्टरी ब्लास्ट में अब तक मलबे से निकलीं 10 जली लाशें, कंपनी के मालिकों पर FIR

Date:

Share post:

मुंबई: डोंबिवली एमआईडीसी के सोनारपाडा इलाके में कूलिंग ऑपरेशन जारी है। गुरुग्राम दोपहर को यहां बॉयलर विस्फोट के बाद बड़ी घटना हुई थी। अमुदान केमिकल कंपनी में दोपहर 1:33 बजे हुए भयानक विस्फोट में अब तक 10 लोगों की मौत हुई है। अब भी 60 से ज्यादा लोग घायल हैं। पुलिस ने अमुदान केमिकल्स के मालिकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और विस्फोटक पदार्थों- खतरनाक रसायनों से संबंधित कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। कल्याण के तहसीलदार सचिन शेजल ने बताया कि मृतक संख्या 10 हो गई है। यह और भी बढ़ सकती है क्योंकि उन्हें परिसर में और शव होने का संदेह है। फिलहाल मलबा हटाने का काम जारी है। इसके अलावा कई महिलाओं सहित 64 लोगों का 6 से ज्यादा अलग-अलग अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है। यह धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज़ तीन से ज्यादा किलोमीटर तक सुनाई दी। फैक्टरी से उठता धुआं भी दूर से देखा जा सकता था। आस-पास की 8 से 10 फैक्टरियों को भी धमाके से नुकसान पहुंचा और उनके भी कुछ कर्मचारी घायल हो गए। कंपनी के पास कल्याण-शील रोड पर शोरूम, सोनारपाडा और सागांव में कई फ्लैट, घरों और दुकानों के भी शीशे टूट गए। काफी देर तक किसी को समझ ही नहीं आया कि आखिर हुआ क्या है?
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोग बदहवास घरों और इमारतों से बाहर भागने लगे। इससे कंपनी के नजदीक मानपाडा रोड पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया। केडीएमसी फायर ब्रिगेड के चीफ फायर ऑफिसर नामदेव चौधरी ने बताया कि फायर ब्रिगेड ने यहां से 8 लोगों के जले हुए शव निकाले हैं। वहीं शुक्रवार सुबह दो और शव बरामद हुए हैं।
कई घरों और कंपनियों को नुकसान
धमाके के बाद डोंबिवली (ईस्ट) में हर तरफ धुआं ही धुआं छाया हुआ था। घटनास्थल पर आग की ऊंची लपटें दिख रही थीं। धमाके की आवाज सुनते ही केडीएमसी फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाना शुरू किया। विस्फोट में ओमेगा, श्रीनिवास, कॉसमॉस, डेक्कन, पेम्को, चावरे इंडस्ट्रीज, महल प्रिंटिंग प्रेस, शक्ति इंटरप्राइजेज, मॉडल इंडस्ट्रीज, राज संस इंडस्ट्रीज, टेक्नो फाइबर सहित कई कंपनियों और घरों को नुकसान पहुंचा है। आस-पास की कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारी भी घायल हुए हैं।

Related articles

जिल्हाधिकारी कार्यालयाच्या अधिनस्त महसूल कार्यालयांमार्फत पुरविण्यात येणाऱ्या सेवांचा नागरिकांनी लाभ घ्यावा*

पी.वी.आनंदपद्मनाभन* ठाणे, राज्यातील नागरिकांना जास्तीत जास्त शासकीय सेवा मोबाईलच्या माध्यमातून उपलब्ध झाल्या पाहिजेत. त्यासाठीची ऑनलाईन प्रणाली विकसीत करा, अशी...

सैफ अली खान पर हमला करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभिनेता सैफ अली खान पर एक घुसपैठिये ने चाकू से हमला किया था, जिससे उनकी गर्दन और रीढ़...

‘Zero Pendency and Daily Disposal’ Initiative to Resolve Pending Files in Higher and Technical Education Department

P.V.Anandpadmanabhan Mumbai, Jan 16 : The Higher and Technical Education Department is effectively implementing the Zero Pendency and Daily...