भोपाल. पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के दौरान धनबल का इस्तेमाल रोकने के लिए चुनाव आयोग ने इस बार पुख्ता तैयारी की है। आयोग बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर संदिग्ध बैंक ट्रांजेक्शन पर सीधी निगाह रखेगा। ऐसा पहली बार होगा जब बैंक ट्रांजेक्शन पर भी आयोग की सीधी नजर रहेगी। आयोग को आशंका है कि बदलते वक्त के साथ ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से भी मतदाताओं को लुभाने के प्रयास किए जा सकते हैं।
अगर किसी बैंक खाते में लंबे समय से कोई लेन-देन नहीं हुआ है या कभी-कभार ही लेन-देन होता रहा है लेकिन, चुनाव के दौरान उसमें अचानक ट्रांजेक्शन होने लगता है तो बैंक अधिकारी इसकी सूचना चुनाव आयोग को देेंगे। इसी तरह यदि टुकड़ों में कई बार ट्रांजेक्शन से खाते में मोटी रकम आती है तो संदिग्ध ट्रांजेक्शन की श्रेणी में रखकर उसकी भी जांच होगी। अगर किसी खाते में अचानक लाखों रुपए आते हैं या लाखों रुपए किसी अन्य खाते में भेजे जाते हैं तो इन खातों को भी संदिग्ध श्रेणी में रखा जाएगा।
लगातार हमारी नजर
ये एक महत्त्वपूर्ण प्रक्रिया है। इस पर हमारा फोकस है। इसे लेकर रिजर्व बैंक के अधिकारी और स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी के साथ बैठकें हो चुकी हैं। अधिकारियों के माध्यम से हम लगातार इस पर नजर बनाए हुए हैं।