हांगझाऊ. साकेत मिनेनी और रामकुमार रामनाथन की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने एशियाई खेलों के 19वें संस्करण की टेनिस स्पर्धा में भारत को पहला पदक दिलाया। रामकुमार-मिनेनी की जोड़ी ने शुक्रवार को रजत पदक अपने नाम किया। पुरुष युगल फाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी को चीनी ताइपे के जेसन और यू-हसिउ की जोड़ी के हाथों सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से शिकस्त मिली। खेलों में यह भारत का टेनिस में कुल सातवां रजत पदक है। इस बीच अनुभवी रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले ने मिश्रित युगल के फाइनल में जगह बनाई।
मिनेनी ने जीता तीसरा पदक
रामकुमार का एशियाई खेलों में यह पहला और मिनेनी का तीसरा पदक है। मिनेनी 2014 के इंचियोन खेलों में सनम सिंह के साथ पुरुष युगल में रजत और सानिया मिर्जा के साथ मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। जकार्ता में 2018 एशियाई खेलों में भारत ने तीन पदक जीते थे लेकिन इस बार दो पदकों के साथ ही लौटना होगा।
भारतीय महिला स्क्वैश टीम ने एशियाई खेलों में कांस्य पदक हासिल किया। भारतीय टीम को सेमीफाइनल में हांगकांग के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। तन्वी खन्ना शुरुआती मैच में चैन सिन युक से 0-3 से हार गईं। हालांकि जोशना चिनप्पा ने 3-2 से जीत दर्ज कर स्कोर बराबर किया। फिर, 15 वर्षीय अनाहत की 0-3 से हार ने भारत का सफर सेमीफाइनल में ही रोक दिया।