Afzal Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी के भाई और गाज़ीपुर सीट से सांसद अफजाल अंसारी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. लोकसभा के मौजूदा चुनाव में उनकी उम्मीदवारी अब खतरे में पड़ती हुई नजर आ रही है. अफजाल अंसारी के खिलाफ अब यूपी सरकार ने भी मोर्चा खोल दिया है. यूपी सरकार ने अफजाल अंसारी की सजा बढ़ाए जाने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील दाखिल कर दी है. यूपी सरकार की इस अपील के चलते अफजाल अंसारी की याचिका पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी.
हाईकोर्ट अब कल यानी तीन मई को सभी याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करेगा. इस मामले में मौत के घाट उतारे जा चुके बीजेपी के पूर्व विधायक कृष्णानंद राय के परिवार ने भी अफजाल अंसारी की सजा बढ़ाए जाने की मांग को लेकर पहले से ही अर्जी दाखिल कर रखी है. गौरतलब है कि अगर अफजाल अंसारी को जल्द ही इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली और उनकी सजा रद्द नहीं हुई तो उनकी उम्मीदवारी खतरे में पड़ जाएगी और वह चुनाव नहीं लड़ सकेंगे.
अफजाल अंसारी जिस गाज़ीपुर सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार बनाए गए हैं, वहां नामांकन की अंतिम तिथि 14 मई है. गैंगस्टर मामले में मिली चार साल की सजा के खिलाफ दाखिल की गई अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में अंतिम सुनवाई अभी शुरू ही नहीं हो सकी है. अफजाल अंसारी ने सजा को रद्द किए जाने की मांग को लेकर पिछले साल ही याचिका दाखिल की थी, जबकि कृष्णानंद राय के परिवार और यूपी सरकार ने 4 साल की सजा को बढ़ाए जाने की मांग को लेकर अर्जी दाखिल की है. हाईकोर्ट में अब तीनों अर्जियों पर एक साथ सुनवाई होगी. अंतिम सुनवाई तीन से चार कार्य दिवसों में पूरी होने की उम्मीद है. कहा जा सकता है कि अफजाल अंसारी को अगर जल्द ही हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली और उनकी सजा रद्द नहीं हुई तो वह लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ सकेंगे.