विसर्जन यात्रा के दौरान हादसों में 80 से अधिक लोग घायल

Date:

Share post:

सूरत. शहर के लिंबायत क्षेत्र में परवत पाटिया स्थित ओमनगर में श्रीजी की विशाल मूर्ति के हाईटेंशन लाइन के सम्पर्क में आने से वहां खड़े एक युवक को करंट लग गया। घटना के बाद कुछ देर के जुलूस को रोकना पड़ा था। इसी तरह शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में विसर्जन यात्रा के दौरान 80 से अधिक लोगों को घायल होने पर 108 एम्बुलेंस द्वारा नई सिविल और स्मीमेर अस्पताल ले जाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, परवत पाटिया में जय जलाराम सोसायटी निवासी दीपक दलपत पटेल (55) गुरुवार सुबह विसर्जन यात्रा में शामिल हुए। ओमनगर से विसर्जन यात्रा जा रही थी। इसी दौरान श्रीजी की प्रतिमा हाईटेंशन लाइन के सम्पर्क में आ गई। मूर्ति 15 फीट से अधिक ऊंची थी, इसलिए मूर्ति के ऊपरी हिस्से ने बिजली के तार को छू लिया था। इससे नीचे खड़े दीपक पटेल को करंट लग गया और वह नीचे गिर गया। घटना के बाद जुलूस को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। विसर्जन यात्रा में शामिल कुछ युवक उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। चिकित्सकों ने युवक की तबीयत स्थिर बताई है। दूसरी घटना में भीमराड स्थित शिव सोसायटी निवासी तेजस झवेरी गुरुवार को पत्नी वैष्णवी और पुत्र मेवाण (7) के साथ मोटरसाइकिल पर गणपति विसर्जन यात्रा देखने निकले थे। इसी दौरान बमरोली आशापुरी खाड़ी के पास उनकी मोटरसाइकिल के सामने श्वान आ गया, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और गिर गए। घटना में तीनों को चोटें आई है और उनको नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। तीसरी घटना में लिंबायत के नर्मदा नगर निवासी पवन कुमार रामतीरथ अग्रहरी गुरुवार को पत्नी दुर्गा और पुत्र रुद्र (एक वर्ष) के साथ मोटरसाइकिल पर विसर्जन यात्रा देखने निकले थे। तभी उनकी मोटरसाइकिल उधना तीन रास्ते के पास फिसल गई। इसके अलावा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में विसर्जन यात्रा के दौरान घायल हुए कई लोगों को इलाज के लिए नई सिविल और स्मीमेर अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने घायल कई मरीजों का एमएलसी केस करके इलाज शुरू किया। वहीं गंभीर रूप से घायल मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

Related articles

स्कूल जा रहीं शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर ही मौत; यूपी की रहने वाली थीं

शिक्षिका शिवानी कुमारी की बुधवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। फारबिसगंज से स्कूल जाते वक्त डुमरिया...

CM हेमंत सोरेन बदल देंगे पाला, NDA के साथ जाने की अटकलें तेज।

बिहार में के बाद महागठबंधन को झारखंड में भी झटका लगने वाला है। अब बिहार के पड़ोसी राज्य...

‘तेरे इश्क में’ ने 5 दिन में अजय देवगन की लव स्टोरी को छोड़ा पीछे, मंगलवार हुई सोमवार से ज्यादा कमाई

धनुष और कृति सेनन स्टारर 'तेरे इश्क में' थिएटर्स में लगातार भीड़ जुटा रही है. वीकेंड में शानदार...

: जे जीतता है वही इतिहास लिखता है✨ Motivational Speech by — श्री राजेश भट्ट साहब (Bollywood Writer & Director, Mumbai) ✨📰 Jan Kalyan...

🌅 प्रिय दर्शकों, आप सभी को मेरा स्नेह और नमस्कार 🌅 ज़िंदगी… एक ऐसा सफ़र है जहाँ हर दिन...