Mumbai Airport:नूडल्स के पैकेट में करोड़ों के डायमंड, मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया तस्करी का माल

Date:

Share post:

मुंबई: अपराधी तस्करी के लिए कई तरह से जुगाड़ लगाते हैं, कई बार तो ऐसी तरकीब लगाते हैं जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है, लेकिन कहते हैं ना अपराधी कितना भी चालाक क्यों न हो उस तक कानून का हाथ पहुंच ही जाता है। कुछ ऐसा मामला मुंबई एयर पोर्ट पर देखने को मिला है। जहां एक शख्स नूडल्स के अंदर करोड़ो का हीरा और कुछ लोग अपने शरीर के अंगो में सोना छिपाकर मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। लेकिन अधिकारीयों की पैनी नजर से वो बच नहीं पाए और पकड़े गए।
बता दें कि सीमा शुल्क विभाग ने मुंबई हवाई अड्डे पर नूडल्स के पैकेट में छिपाए गए हीरे और यात्रियों के शरीर के अंगों और उनके सामान में छिपाया गया सोना जब्त किया है। जिनकी कुल कीमत 6.46 करोड़ रुपये है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने सोमवार देर रात जारी की गई एक विज्ञप्ति में बताया कि सप्ताहांत में चार यात्रियों के पास से 4.44 करोड़ रुपये मूल्य का 6.815 किलोग्राम से अधिक सोना और 2.02 करोड़ रुपये के हीरे जब्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों द्वारा मुंबई से बैंकॉक की ओर जा रहे एक भारतीय नागरिक की तलाशी लेने पर उसके ट्रॉली बैग के अंदर नूडल्स के पैकेट में छिपाए गए हीरे बरामद हुए थे। वह हीरे की तस्करी करने के प्रयास में था। अधिकारी ने बताया कि बाद में यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इसी तरह कोलंबो से मुंबई की यात्रा कर रहे एक विदेशी नागरिक को मुंबई हवाई अड्डे पर रोका गया। उसने अपने अंत: वस्त्र में कुल 321 ग्राम सोना छुपाया हुआ था। विज्ञप्ति में बताया गया कि इसी तरह दस भारतीय नागरिकों को भी रोका गया था और उनके पास से कुल 6.199 किलोग्राम सोना बरामद किया गया, जिसकी कुल कीमत 4.04 करोड़ रुपये थी। उन्होंने सोने को अपने मलाशय और सामान में छुपाया हुआ था।

Related articles

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक आपातकालीन सुरक्षा बैठक बुलाई है.

आज दोपहर होने वाली इस बैठक का उद्देश्य मौजूदा घटनाक्रम के मद्देनजर स्थिति का आकलन करना और पूरे...

प्रधानमंत्री मोदी ने पोप लियो-चौदहवें को दी शुभकामनाएं

भारत की ओर से साझा मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर संवाद की जताई प्रतिबद्धता मैं भारत के...

पैन इंडिया फिल्म ‘कंतारा : चैप्टर 1’ पूर्णता की ओर अग्रसर…….! फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी….!

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बन रही पैन इंडिया फिल्म'कंतारा:...

RLG PRODUCTION प्रस्तुत

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता एवं स्टैंड-अप कॉमेडियन – B. Ashish द्वारा...