गुजरात में सियासी पारे के साथ चढ़ा गर्मी का पारा, अमरेली में तापमान 44 डिग्री

Date:

Share post:

Gujarat news: लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन-पत्र भरने की अंतिम तिथि 19 अप्रेल है। ऐसे में गुजरात में सियासी पारा लगातार चढ़ रहा है, इस बीच सूरज भी अपने तेवर कड़े कर रहा है। राज्य में लगातार गर्मी नए रेकॉर्ड बना रही है। राज्य में बुधवार को अमरेली जिले में पारा 44 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। चार शहरों का तापमान 43 डिग्री के पार तो अन्य चार शहरों का पारा 42 डिग्री को पार कर गया। राज्य के लोगों को फिलहाल दो से तीन दिनों तक गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।
सौराष्ट्र-कच्छ में आज हीटवेव की चेतावनी
मौसम विज्ञान केन्द्र अहमदाबाद ने गुरुवार को भी राज्य में गर्मी और लू का सितम जारी रहने की आशंका जताई है। विशेषरूप से सौराष्ट्र के जिलों में भीषण गर्मी रहेगी, जिसमें पोरबंदर, जूनागढ़ और भावनगर जिले में भीषण गर्मी के साथ लू चलने की चेतावनी दी गई है। इन जिलों में ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है। बच्चों, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को सूरज के सीधे संपर्क में नहीं आने की सलाह दी गई है। उन्हें दोपहर के समय बिना वजह घर से नहीं निकलने और निकलने की स्थिति में लगातार समय समय पर ओआरएस, छाछ व लस्सी, नींबू पानी व पानी को पीते रहने की सलाह दी गई है। सूती व हल्के रंग के कपड़ने भी पहनने की सलाह दी है। कच्छ के लोगों को भी गुरुवार को लू के थपेड़े परेशान कर सकते हैं। कच्छ में भी हीटवेव की आशंका जताई गई है।
राजकोट, वडोदरा में 43 डिग्री के पार रहा पारा, अहमदाबाद में 42 से ज्यादा
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी राज्य में गर्मी का सितम रहा। सबसे ज्यादा 44 डिग्री सेल्सियस तापमान सौराष्ट्र के अमरेली में रेकॉर्ड किया गया। सौराष्ट्र के ही राजकोट में तापमान 43.8 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा वडोदरा में 43.6 डिग्री पारा रहा। सुरेन्द्रनगर और भावनगर जिले के महुवा में 43.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। अहमदाबाद की बात करें तो यहां 42.2 डिग्री सेल्सियस गर्मी दर्ज की गई। सूरत, कंडला एयरपोर्ट और केेशोद में भी 42 डिग्री के पार पारा रहा। भावनगर में 41.7, भुज में 41.6, वल्लभविद्यानगर में 41.5 डिग्री तापमान रेकॉर्ड किया गया। डीसा में 40.7 और गांधीनगर में 40.4डिग्री तापमान दर्ज किया गया। दोपहर के समय अहमदाबाद के ज्यादातर रोड सूने नजर आए। लोग गर्मी से बचने के लिए गन्ने का रस, छाछ, नींबू पानी पीते हुए दिखाई दिए।

Related articles

कुकिंग के बाद फराह अब रसोइये दिलीप के साथ करेंगी दुनिया की सैर, भूमि पेडनेकर ने दी बधाई

Farah Khan New Travel Show With Dilip: दिलीप के साथ कुंकिग शो की सफलता के बाद अब फराह...

🎬 “टपरी पे छपरी” — RLG Production की ओर से एक प्रेरणादायक कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ |📢 एक नई शुरुआत… एक नई उम्मीद…!

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) RLG Production के बैनर तले बहुत ही जल्द दर्शकों को...

Vi Finance (Vodafone Idea) का नई वित्तीय पहल — जो Jio Finance और Airtel Finance को सीधी चुनौती दे रही है, पूरी जानकारी विस्तार...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) Vi (Vodafone Idea) ने 29 जुलाई 2025 को अपनी डिजिटल...

मुंबई पुलिस ने 227 लोगों को लौटाई 1.54 करोड़ की संपत्ति

मुंबई। मुंबई पुलिस के जोन आठ ने शुक्रवार को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में एक कार्यक्रम के दौरान...