बारडोल. सूरत जिले के कड़ोदरा थाना क्षेत्र के तातिथैया गांव के स्वामीनारायण एस्टेट में डुप्लीकेट विदेशी शराब बनाकर बेचने के नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ। सूरत जिला एलसीबी की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर कुल 67 हजार 600 रुपए का मुद्दामाल जब्त किया है।
पुलिस के मुताबिक एलसीबी टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि संतोष उर्फ छगी नाम का शख्स तातिथैया गांव की यादव बिल्डिंग में किराए पर मकान रखकर बड़े पैमाने पर अवैध रूप से विदेशी शराब लाकर उसमें अलग-अलग प्रकार के केमिकल मिलाकर डुप्लीकेट शराब बना रहा है। इस शराब को वह रि-पेकिंग कर बेच भी रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापे मारा और मौके से बबलू कुमार धोराई महतो नाम के आरोपी धर दबोचा। पूछताछ में उसने बताया कि संतोष उर्फ छगी प्रसाद साथीदारों के साथ मिलकर यह नेटवर्क चला रहा है।