पिलानी. थानाक्षेत्र के गांव ढकरवाला में चार साल के मासूम की हत्या कर शव लोहे के बक्से में बंद कर खेत में रख दिया गया। बक्से में मासूम का शव होने की सूचना उसके दादा ने खेत मालिक को दी। पुलिस को बच्चे के दादा पर ही हत्या का शक है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि सूरजगढ़ रोड पर ढकरवाला गांव के एक खेत मालिक भूपेश को उनके खेत में काम करने आए पश्चिम बंगाल के मजदूर सुरेश ने फोन पर सूचना दी कि खेत में लोहे के बक्से में उसके पोते सूर्या का शव है, आप उसका अंतिम संस्कार कर देना। इसकी सूचना खेत मालिक ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोहे के बक्से को खोलकर देखा तो उसमें चार साल के बच्चे का शव मिला। पुलिस ने शव पिलानी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। बच्चे की हत्या का शक उसके दादा सुरेश पर जताया जा रहा है। सुरेश महीने भर पहले पत्नी के साथ पश्चिम बंगाल से यहां कपास बिनाई का कार्य करने देवरोड गांव आया था। शनिवार शाम से सुरेश व उसकी पत्नी गायब है।