सूरत. वराछा में दो दिन पहले दुकान के बाहर सिगरेट पीने से मना करने की सामान्य बात को लेकर हुए झगड़े की रंजिश में रविवार रात आठ से नौ जनों कॉस्मेटिक्स की दुकान के मालिक के भाई की चाकू से वार कर हत्या कर दी। वराछा पुलिस के मुताबिक, वराछा स्थित ईश्वर कृपा सोसाइटी निवासी शिखर दिलीप श्रीवास्तव घनश्याम नगर में कॉस्मेटिक्स की दुकान चलाते हैं। दो दिन पहले आरोपी संदीप रमेश बागले दिलीप की दुकान के बाहर सिगरेट पी रहा था, जिस पर शिखर ने संदीप को दुकान के बाहर सिगरेट पीने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा शुरू हुआ। उस समय तो बीच-बचाव से मामला शांत हो गया, लेकिन संदीप ने रविवार रात साथी अजय बागले, संजू वसावा, पृथ्वीराज, राजेश उर्फ़ भयलों और अन्य चार- पांच लोगों के साथ शिखर की दुकान पर पहुंचा और गालियां देने लगा। उस समय शिखर ने भाई सिद्धार्थ को दुकान पर बुलाया। आरोपियों और शिखर के बीच मामला मारपीट तक पहुंच गया और आरोपी संदीप बागले ने सिद्धार्थ के पेट में चाकू से वार कर हत्या कर दी। वराछा पुलिस ने शिखर की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।