अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को गुजरात के दो दिनों के दौरे पर आ रहे हैं। वे 26 सितम्बर को शाम अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरेंगे। महिला आरक्षण विधेयक पारित होने के बाद पहली बार गुजरात आ रहे मोदी का हवाई अड्डे के पास भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं की ओर से सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर वे महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
अगले दिन 27 सितम्बर की सुबह वे वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 वर्ष पूरे होने के अवसर पर अहमदाबाद के साइंस सिटी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर उद्योग संगठनों, व्यापार व वाणिज्य क्षेत्र की हस्तियां उपस्थित रहेंगी। इस अवसर पर उद्योग संगठनों, व्यापार व वाणिज्य क्षेत्र की हस्तियां उपस्थित रहेंगी। 20 वर्ष पहले गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 28 सितम्बर 2003 को इस समिट की शुरुआत की गई थी। इसके बाद वे दोपहर बाद पौने एक बजे छोटा उदेपुर के मुख्यालय बोडेली पहुंचेंगे।
यहां पर वे प्रधानमंत्री 5200 करोड़ के ज्यादा की रकम की शिक्षा से जुड़े प्रोजेक्ट का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। वे मिशन स्कूल्स ऑफ एक्सेलेंस कार्यक्रम के तहत 4500 करोड़ से ज्यादा के मूल्य के प्रोजेक्ट का शिलान्यास कार्यक्रम करेंगे। इससे गुजरात के स्कूलों के आधारभूत सुविधा को प्रोत्साहन करेंगे।
वडोदरा में जनसभा को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को वडोदरा के नवलखी मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे। महिला आरक्षण विधेयक मंजूर किए जाने के बाद पीएम मोदी पहली बार गुजरात आ रहे हैं। जनसभा में बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति की संभावना जताई जा रही है।