वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में 5 दिन तक चला डॉक्टरों का हड़ताल खत्म हो गया है। डॉक्टर अब OPD और वार्डों में लौट रहे हैं। IMS-BHU के जूनियर रेजीडेंट्स की 90% मांगें मान ली गईं हैं। आज एक बैठक के बाद डॉक्टराें का हड़ताल औपचारिक तौर पर खत्म करने का फैसला लिया गया है। सोमवार देर शाम डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन के बीच काफी देर तक खींचतान और मान-मनौव्वल चलता रहा। जांच कमेटी ने कहा कि जो भी दोषी छात्र होंगे, उनको विश्वविद्यालय से सस्पेंड किया जाएगा।
OPD-वार्ड में 1 मरीज के साथ 2 अटेंडेंट रहेंगे
OPD और वार्ड में हर मरीज के साथ अधिकतम 2 ही अटेंडेंट आ सकेंगे। वहीं, BHU के छात्र यदि अपने हेल्थ कार्ड पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों पर इलाज कराएंगे, फ्री ऑफ कॉस्ट की सुविधा नहीं मिल पाएगी। उनके नोड्यूज के दौरान पैसा काटा जाएगा। डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए इमरजेंसी वार्ड, डेंटल, पीडियाट्रिक्स और MCH विंग में सिक्योरिटी वालों को बढ़ाया जाएगा। प्रशासन के इस स्टेप के बाद डॉक्टरों ने सोमवार की रात कैंडिल लाइट मार्च भी नहीं निकालने का फैसला लिया।