सूरत. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आइआरसीटीसी) अपने 24 साल पूरे करने वाला है। ऐसे में आईआरसीटीसी ने फ्लाइट टिकट की बुकिंग पर जीरो कन्वीनियंस देने का वादा किया है। आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर 25 से 27 सितंबर तक बुकिंग पर यात्रियों को यह लाभ मिलेगा। वहीं, कार्ड लेनदेन पर भी आकर्षक छूट दी जाएगी।
त्यौहारों का महीना आने वाला है और घूमने के शौकिन सफर को आरमदायक बनाने के लिए बुकिंग में जुटे हुए हैं। आइआरसीटीसी ने अपना एयर ऑफर लॉन्च किया है। इसमें पैसेंजर्स को आईआरसीटीसी से की गई फ्लाइट बुकिंग पर कोई कन्वीनियंस फीस नहीं देनी होगी। आईआरसीटीसी ने अपने 24 साल पूरे होने पर ये तोहफा यात्रियों को दिया है। इस स्पेशल ऑफर का लाभ 25 से 27 सितंबर तक ले सकते हैं। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद अपना डेस्टिनेशन, डिपार्चर और रिटर्न टाइम सिलेक्ट करके टिकट बुक किया जा सकता है। विभिन्न बैंकों के कार्ड लेनदेन पर हवाई टिकट पर 2000 रुपए तक की छूट मिल सकती है। अक्टूबर में त्यौहारी सीजन शुरू होने के साथ ग्राहक अब अपनी नियोजित छुट्टियों और नए साल के लिए हवाई टिकट बुक करके आइआरसीटीसी के ऑफर का लाभ ले सकते हैं। आइआरसीटीसी अपने पोर्टल के माध्यम से बुक किए गए प्रत्येक हवाई टिकट के लिए 50 लाख रुपए का यात्रा बीमा भी ग्राहकों को देता है।