UP BJP Leader Misbehave Slapping Video Viral: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भाजपा नेता ने शख्स के साथ बदसलूकी की तो उसकी महिला साथी उसे कार से उतारकर थप्पड़ जड़ दिए। इस घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। विवाद गाड़ी हटाने को लेकर हुआ था। भाजपा नेता को गाड़ी हटाने के लिए कहने पर उन्होंने तड़क कर जवाब दिया कि तुम्हारा बाप हूं…और इतना कहते ही भाजपा नेता ने गालियां देनी शुरू कर दीं। युवक ने इस घटना का वीडियो बना लिया।
आरोपी नेता 3 बार पार्षद रह चुका
आरोप हैं कि भाजपा नेता नशे में धुत था। वीडियो बनाने पर उसने मोबाइल छीनने की कोशिश भी की, लेकिन उसने भद्दी-भद्दी गालियां निकालीं। इस बीच अचानक हाथापाई करने लगा। यह देखकर शख्स के साथ जो महिला थी, उसने उसे गाड़ी से उतारा और थप्पड़ मारे। भाजपा नेता का नाम अतुल दीक्षित है। वह लखनऊ पश्चिम से 3 बार पार्षद रह चुका है और इस समय भाजपा का क्षेत्रीय उपाध्यक्ष है। बताया जा रहा है कि अतुल किसी अपनी SUV में किसी मरीज को लेकर जा रहे थे।
पुलिस को नहीं दी गई कोई शिकायत
हालांकि मामले में अभी तक पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन देररात सड़क पर हंगामे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस के पहुंचने से पहले दोनों पक्ष अपने-अपने रास्ते चले गए थे। थाना प्रभारी ठाकुरगंज चौक से जब मामले के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि घटना उनके क्षेत्र का नहीं है, लेकिन फिर भी जांच की जा रही है। मारपीट की अभी कोई शिकायत भी पुलिस के पास नहीं आई है। वीडियो कब बनाया गया है, घटना कब की है, इसकी भी जानकारी नहीं है।