सूरत. बारडोली के निकट स्थित अलखधाम समेत लोक देवता बाबा रामदेव के विभिन्न मंदिरों पर अगले तीन दिनों तक भक्तों को मेला लगेगा। हजारों भक्त विभिन्न स्थानों पर पैदल यात्रा कर मंदिरों पर पहुंचेंगे और जयकारों के साथ बाबा के दर्शन करेंगे। महाआरती, जागरण, महाप्रसादी समेत कई आयोजन होंगे। विभिन्न समाजिक संगठनों द्वारा अलखधाम समेत सूरत शहर के आसपास के मंदिरों के लिए सामूहिक पदयात्रा का आयोजन किया गया है। साथ ही पदयात्रियों की सेवा के लिए जगह-जगह स्टॉल भी लगाए गए हैं।
परवत पाटिया से जेबीआर सेवा समिति
परवत पटिया क्षेत्र जेबीआर सेवा समिति की ओर से शनिवार को 14वीं अलखधाम विशाल पैदल यात्रा का आयोजन किया गया है। समिति के अध्यक्ष अशोक चांडक ने बताया पदयात्री शनिवार रात्रि 11.15 बजे मॉडल टाउन स्थित शिव मंदिर से वैदिक मंत्रोच्चार व गाजे- बाजों के साथ रवाना होंगे। रास्ते में जलपान व अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई है। यात्री कड़ोदरा से होते हुए अलखधाम मंदिर पहुंचेंगे। रविवार सुबह सवा सात बजे प्रवीणा मैया व योगेश्वर बापू के सान्निध्य में मंगल आरती होगी। आठ बजे से दोपहर बारह बजे तक महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। वापसी में यात्रियों के लिए बस की व्यवस्था की गई है।
राममढी में सोमवार को गूंजेंगे बाबा के जयकारे
श्री बाबा रामदेव पैदल यात्रा संघ की ओर से भाद्रपद शुक्ल दशमी सोमवार को राममढ़ी के लिए पैदल यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यात्रा की शुरुआत सोमवार दोपहर त्रिकमनगर स्थित कष्टभंजन हनुमान मंदिर से होगी। यात्रा में महिलाएं भी शामिल होंगी। यात्री रिंगरोड़ होते हुए शाम को 6 बजे जंहागीरपुरा राममढी पहुंचेंगे। वहां बाबा की आरती व महाप्रसादी के बाद भजन कलाकार जीतू माली एन्ड पार्टी द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।