लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की घोषणा कभी भी हो सकती है। इसके चलते इच्छुक उम्मीदवार प्रचार अभियान में जुट गये हैं। इस बार महाराष्ट्र की बारामती सीट (Baramati Election) पर सबकी नजर टिकी हुई है। एनसीपी के संस्थापक शरद पवार ने अपने गढ़ बारामती से बेटी सुप्रिया सुले को फिर से उम्मीदवार बाया है। दूसरी तरफ वरिष्ठ पवार के भतीजे व उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को बारामती से उम्मीदवारी मिलना तय माना जा रहा है। इसलिए यहां भाभी बनाम ननद की सियासी लड़ाई होने की उम्मीद है।
शरद पवार और अजित पवार खेमे के लिए बारामती का चुनाव नाक का सवाल बन गया है। दोनों गुटों ने जोरशोर से प्रचार शुरू कर दिया है। इस बीच, बारामती लोकसभा क्षेत्र के भोर तालुका के उत्रौली में सुप्रिया सुले की तस्वीर और चुनाव चिन्ह (तुरही) वाला प्रचार फ्लेक्स (बैनर) किसी ने फाड़ दिया। इससे बारामती में राजनीतिक माहौल गरमाने की आशंका है।
खबर है कि महायुति गठबंधन से सुनेत्रा पवार बारामती लोकसभा क्षेत्र से सुप्रिया सुले के खिलाफ उम्मीदवार होंगी। साथ ही सुनेत्रा पवार ने बारामती का दौरा भी शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर सुनेत्रा पवार का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, उसी परिसर में सुले का बैनर लगा था।
इसलिए संभावना जताई जा रही है कि कहीं विरोधियों ने ही बैनर तो नहीं फाड़े। इसके चलते महाविकास अघाडी के कार्यकर्ता आक्रामक हो गए हैं। इसके चलते बारामती में घमासान तेज होने के आसार है।
Related Posts
Add A Comment
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2026 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.
