सूरत . पांडेसरा पुलिस ने हत्या के मामले में पिछले चौबीस वर्षों से फरार चल रहे आरोपी को कडोदरा से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, मध्यप्रदेश के रीवा जिले के दुलहारा गांव निवासी आरोपी कैलाश प्रसाद केवट ने अपने मित्र के साथ मिलकर 15 मई 2019 को बिपीन मिश्रा नाम के युवक की हत्या कर दी थी। उस दौरान कैलाश वडोद गांव में रहता था। वह राधिका डाइंग मिल में काम करता था। उस दौरान मिल में उसका राजू गुप्ता के साथ विवाद हो गया था। जिसकी रंजिश रख उसने अपने मित्र के साथ मिलकर राजू पर हमले का प्रयास किया था। वह राजू के पीछे दौड़ा तो बिपीन ने उसे रोक कर समझाने का प्रयास किया। इस पर कैलाश व उसके मित्र ने बिपीन के सिर पर डंडे से वार कर दिया था।
गंभीर रूप से घायल बिपीन बेसुध होकर गिर गया और अस्पताल में मौत हो गई थी। कैलाश सूरत से भाग कर प्रयागराज चला गया। कुछ दिन वहां तीन साल तक ऑटो रिक्शा चलाया। 2005 में फिर सूरत आ गया। यहां कडोदरा में रह रहा था और कडो़दरा व कामरेज के बीच ऑटो रिक्शा चलाता था। लंबे समय बाद पुलिस ने उसके गांव से जानकारी जुटाई तो उसके कडोदरा में होने की जानकारी मिली। पुलिस टीम ने कहीं से उसका मोबाइल नम्बर हासिल कर उसे कडोदरा से गिरफ्तार कर लिया।