राजकोट. सुरेंद्रनगर जिले की पाटड़ी तहसील में ट्रैलर से टकराकर कार पलटने से चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मोरबी और तहसील निवासी लोग कार से कड़ी जा रहा था। पाटड़ी तहसील में जैनाबाद- दसाड़ा मार्ग पर जैनाबाद व रसूलाबाद के बीच हादसा हुआ।
ट्रैलर तेज रफ्तार में था और कार से टकराने के बाद सड़क किनारे गड्ढे में गिरकर कार पलट गई। इस कारण कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर दसाड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस के अनुसार कार कुलदीपसिंह राजेंद्रसिंह की थी, उसमें सवार होकर चारों लोग कड़ी जा रहे थे, तभी हादसा हो गया और चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
चारों मृतक मोरबी जिले के निवासी : हादसे में मृतकों में मोरबी जिले के मोडपर निवासी इंद्रजीतसिंह जटुभा झाला (22), मुक्तराज कलुभा झाला (34), मोरबी जिले के वीरपरडा निवासी सिद्धराजसिंह पांचुभा जाडेजा (33) और मोरबी के इंदिरा नगर-महेंद्र नगर निवासी कार चालक विजय मोमजी मुछड़िया (25) शामिल हैं। पुलिस के अनुसार हादसे में कार पलटने के कारण कार के दरवाजे तोड़कर मृतकों के शव बाहर निकाले गए। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची।
पुलिस ने चारों मृतकों के शव समीप के अस्पताल पहुंचाए। हादसे के बाद ट्रैलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश आरंभ की है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तेज गति से आ रहे ट्रैलर के चालक ने स्टीयरिंग से नियंत्रण खो दिया, इस कारण हादसा हुआ।