सूरत (Surat)। गुजरात (Gujarat) की आर्थिक राजधानी और गुजरात सरकार (Gujarat Government) के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी के शहर सूरत (Surat) में अपराधियों (criminals) के हौसले बुलंद हैं. आए दिन किसी ने किसी अपराधिक घटना (criminal incident) को बदमाश अंजाम देते रहते हैं. सूरत के कतारगाम इलाके में मंगलवार शाम को एक डायमंड कारोबारी को बदमाश ने निशाना बनाते हुए 8 करोड़ रुपये लूट लिए.
वारदात को अंजाम देने के बाद आयकर अधिकारी बनकर आया लुटेरा आराम से फरार हो गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि लुटेरा इको कार रुकाकर उसमें सवार अन्य लोगों का अपहरण करके जाता है. सूरत पुलिस ने 8 करोड़ रुपये की इस लूट की घटना के खुलासे के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं, जो मामले की जांच कर रही हैं.
हाथ ब्रीफकेस और सर पर टोपी पहने था आरोपी
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक इको कार सड़क पर जा रही है. तभी उसके सामने हाथ में ब्रीफकेस लिए और सर पर टोपी पहने एक शख्स आ जाता है. वह ईको कार चालक को हाथ दिखाते हुए रोकने के लिए कहता है. कार के रुकने पर हाथ में ब्रीफकेस लिए बदमाश कार का दरवाजा खोलता है.
उस कार में कुछ लोग बैठते हुए नजर आते हैं. बदमाश कार सवारों को अपनी पहचान आयकर विभाग के अधिकारी के तौर पर देता है. कार सवार लोगों को वह आयकर विभाग का अधिकारी होने का अपना फर्जी आईडी कार्ड भी दिखाता है. उन्हें कार आगे ले जाने के लिए कहता है.
कार सवार चार लोगों को रास्ते में उतारा, हुआ फरार
पुलिस सूत्रों की मानें, तो कार में 4 लोग बैठे थे. खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बताने वाला शख्स कार के थोड़ी दूर चलने के बाद दो लोगों को उतार देता है. उसके बाद अन्य दो लोगों को भी कुछ दूर ले जाकर उतार देता है और फिर अकेले कार लेकर फरार हो जाता है.
सेफ डिपॉजिट से कारोबारी ने निकाले थे रुपये
पुलिस सूत्रों ने बताया कि डायमंड कारोबारी सेफ डिपॉजिट से 8 करोड़ रुपये निकाल कर लाया था. वह इको कार में सवार होकर जा रहा था. तभी एक अज्ञात शख्स खुद की पहचान आयकर विभाग के अधिकारी के तौर पर देता है. वह डायमंड कारोबारी की कार सहित उसमें बैठे चार लोगों का अपहरण करके ले जाता है. इसके बाद वह चारों लोगों को अलग-अलग जगह पर उतार देता है. फिर अकेले ही एक कर को लेकर फरार हो जाता है.
लूट के दौरान नहीं दिखी कोई संदिग्ध गतिविधि
लूट की इस घटना को लेकर फिलहाल सूरत पुलिस ने नाकेबंदी की हुई है. सूरत क्राइम ब्रांच, स्थानीय कतारगाम थाना पुलिस की अलग-अलग टीम लूट की इस घटना की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज में खुद को आयकर विभाग अधिकारी बताने वाला लुटेरा कोई संदेहास्पद गतिविधि करता नजर नहीं आ रहा है.
पुलिस को प्रथम दृष्टया संदिग्ध लग रहा केस
न ही कार के अंदर बैठे लोगों का किसी प्रकार का कोई प्रतिकार किया गया दिख रहा है. ऐसे में पहली नजर में यह लूट का मामला संदिग्ध लग रहा है. सूरत पुलिस लूट का शिकार हुए डायमंड कारोबारी से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि डायमंड कारोबारी शिकायत करने से भी इनकार कर रहा है. पुलिस इस मामले में कोई आधिकारिक बयान भी नहीं दे रही है.
What's Hot
Related Posts
Add A Comment
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2026 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.
