हैवानियत की हद पार! 5 साल की बच्ची को चॉकलेट का लालाच दे अपहरण कर किया रेप

Date:

Share post:

सूरत से पांच साल की बच्ची के अपहरण और दुष्कर्म का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक शहर के वेडरोड पंडोल से मंगलवार देर रात लापता हुई 5 साल की बच्ची रहस्यमय तरीके से अखंडानंद कॉलेज के पास मिली।
सड़क पर रोती हुई मिली बच्ची
सूरत के वेडरोड पंडोल इलाके से मंगलवार रात करीब 8.30 बजे 5 साल की मासूम बच्ची अचानक लापता हो गई। परिवार ने तुरंत स्थानीय पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने लड़की की तलाश शुरू कर दी। पुलिस व परिजनों द्वारा काफी तलाश के बाद भी बच्ची का कोई पता नहीं चल सका। पास लगे सीसीटीवी चेक किए तो लाल टोपी पहने एक युवक बच्ची का हाथ पकड़कर अपने साथ ले जाता हुआ नजर आया।
इसी बीच देर रात करीब 11 बजे वह वेडरोड पर स्थित कॉलेज के पास त्रिलोक सोसायटी की ओर जाने वाली सुनसान सड़क पर रोती हुई मिली। पास ही से गुजर रहे युवक की नजर बच्ची पर पड़ी उसकी हालत और कपड़े देखकर युवक को कुछ अजीब होने का शक हुआ। इसलिए उसने तुरंत पुलिस को फोन किया और इसकी सूचना दी।
पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी
क्राइम ब्रांच समेत पुलिस का काफिला तुरंत मौके पर पहुंचा और तुरंत बच्ची को स्मीमेर अस्पताल पहुंचाया। बच्ची के शरीर पर चोट के निशान होने पर पुलिस उसके साथ दुराचार की आशंका जताते हुए जांच में जुट गई। अस्पताल में इस बात की पुष्टि भी हो गई कि बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है।
पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित कीं।
चॉकलेट का लालच दे किया अपहरण
कुछ ही समय में सूरत क्राइम ब्रांच टीम घटना के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल रही। आरोपी की पहचान 29 वर्षीय अंकित ओमप्रकाश गौतम से हुई। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि वह पिछले 10 साल से सूरत में रह रहा और एक कढ़ाई फैक्ट्री में काम करता है।
उसने चॉकलेट का लालच देकर बच्ची का अपहरण किया था। बाद में चौकबाजार पुलिस स्टेशन सीमा के भीतर एक सुनसान जगह पर ले गया। जहां बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और बच्ची को रोता हुआ छोड़कर भाग गया।
पोक्सो अक्ट के तहत आरोपी पर केस दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

Related articles

कुकिंग के बाद फराह अब रसोइये दिलीप के साथ करेंगी दुनिया की सैर, भूमि पेडनेकर ने दी बधाई

Farah Khan New Travel Show With Dilip: दिलीप के साथ कुंकिग शो की सफलता के बाद अब फराह...

🎬 “टपरी पे छपरी” — RLG Production की ओर से एक प्रेरणादायक कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ |📢 एक नई शुरुआत… एक नई उम्मीद…!

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) RLG Production के बैनर तले बहुत ही जल्द दर्शकों को...

Vi Finance (Vodafone Idea) का नई वित्तीय पहल — जो Jio Finance और Airtel Finance को सीधी चुनौती दे रही है, पूरी जानकारी विस्तार...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) Vi (Vodafone Idea) ने 29 जुलाई 2025 को अपनी डिजिटल...

मुंबई पुलिस ने 227 लोगों को लौटाई 1.54 करोड़ की संपत्ति

मुंबई। मुंबई पुलिस के जोन आठ ने शुक्रवार को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में एक कार्यक्रम के दौरान...