Himachal Assembly Budget Session: हिमाचल का बजट सत्र 14 फरवरी से शुरू, सचिवालय को अब तक भेजे गए 400 से ज्यादा सवाल

Date:

Share post:

Himachal Assembly Budget Session: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 14 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. चौदहवीं विधानसभा का यह पांचवा सत्र होगा. 17 फरवरी को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपना दूसरा बजट पेश करेंगे. इससे पहले अपने बजट को मुख्यमंत्री ने ग्रीन बजट का नाम दिया था. 29 फरवरी तक चलने वाले इस बजट सत्र के लिए विधायकों ने विधानसभा सचिवालय को अब तक 400 से ज्यादा सवाल भेज दिए हैं.
बजट सत्र शुरू होने में नौ दिन का वक्त बाकी
अभी सत्र शुरू होने में नौ दिन का वक्त बाकी हैं. ऐसे में सवालों की संख्या दोगुनी होने की पूर्ण संभावना है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सदस्य विधानसभा सचिवालय को ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से प्रश्न भेज रहे हैं. विधानसभा के बजट सत्र के लिए पक्ष और विपक्ष के सदस्य विधानसभा सचिवालय को सवाल भेज रहे हैं. यह सवाल सड़क, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी समस्याओं के साथ जुड़े हैं. विधायकों से मिलने वाले सवाल को विधानसभा सचिवालय तारांकित और अतारांकित सवालों में वर्गीकृत करता है.
राज्यपाल की अभिभाषण के साथ होगी सत्र की शुरुआत
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के अभिभाषण के साथ होगी. 14 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा. इसके बाद शोकोद्गार और फिर विधायी कार्यों की शुरुआत होगी. 22 फरवरी और 28 फरवरी को गैर सरकारी सदस्य दिवस होगा. 29 फरवरी को सदन की मंजूरी से बजट पारित किया जाएगा. माना जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश सरकार का यह बजट समाज के आखिरी वर्ग और युवाओं को आकर्षित करने वाला होगा. इसके अलावा सरकार के सामने इस बजट में भी कमाई के संसाधन बढ़ाने की चुनौती
रहने वाली है.

Related articles

उत्तराखंड का नया राजनीतिक इतिहास पुस्तक का विमोचन, सीएम धामी ने किया आह्वान बुके नहीं बुक दीजिए

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रतिष्ठित लेखक जय सिंह रावत द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड राज्य...

📰 Breaking News Update — बॉलीवुड से सम्मानित उपस्थिति✨ जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई ✨🔥 “बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और दमदार विलेन — अली...

आज के विशेष आयोजन में बॉलीवुड के दो दिग्गज नामों—🎬 अली ख़ान और🎬 शहबाज़ ख़ान ने अपनी उपस्थिति दर्ज...

प्रेरणादायक संदेश — राजेश भट्ट साहब (मुंबई) प्रस्तुति: जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई प्रेस फ़ोटोग्राफ़र: धनंजय राजेश गावड़े

नमस्कार प्यारे दर्शकों,सबको मेरा प्रणाम। मैं हूं — आपका अपना राजेश भट्ट, मुंबई से। आज मैं आप सबके...

📰🔥 बड़ी खबर | ...

बॉलीवुड और स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया में अपनी जबरदस्त टाइमिंग और हंसी से दर्शकों का दिल जीतने वाले...