Manickpur Vasai West:बंद कमरे से मिली तीन लाश, वसई के मानिकपुर में मचा हड़कंप

Date:

Share post:

Manickpur Vasai West: मुंबई से सटे वसई के मानिकपुर इलाके में स्थित एक बंद कमरे से तीन लोगों का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक मौत की वजह की तलाश पुलिस कर रही है। चश्मदीदों का कहना है कि बॉडी डिकम्पोज़ हो गयी थी। ऐसे में कहा जा रहा है कि मौत करीब दो दिन पहले हुई होगी। पुलिस मामले की जांच हत्या के एंगल से भी कर रही है, लेकिन शुरुआत जांच में पुलिस का अंदाज़ा है कि मौत गैस लीकेज के कारण दम घुटने की वजह से हुई है।
तीनों मृतक उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं, और वसई पश्चिम के मानिकपुर चौक, नवपाडा स्थित आशा सदन में रह कर फल बिक्री का कारोबार करते थे. मृतकों का नाम मोहम्मद आजम (30), छुटकाऊ उर्फ़ बाबू (24) व राजू (35)वर्ष बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस द्वारा आशंका जताई जा रही है कि हो सकता है तीनों की मौत गैस लीकेज के कारण दम घुटने से हुई होगी। पुलिस का कहना है कि लाश कि स्थित देख कर लग रहा है कि इनकी मौत एक-दो दिन पहले हुई होगी, क्योंकि बॉडी काफ़ी ज्यादा फूल गई है। लेकिन वास्तविक जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही बताया जा सकता है।

Related articles

निर्देशक अर्जुन राज की फिल्म “खेल पासपोर्ट का” का ट्रेल रिलीज़ मुंबई में।

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) मुंबई, 19अप्रैल। बॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्देशक अर्जुन राज...

मुंबईकरों को अब पहले से मिलेगी पेड़ों की छंटाई की जानकारी

21 अप्रैल 2025 से वार्ड ऑफिस के सूचना फलक और सोशल मीडिया पर जारी होगा शेड्यूल बरसात से पहले...

गुड फ्राइडे (Good Friday) ईसाई धर्म में एक महत्वपूर्ण पवित्र दिन है, जो प्रभु यीशु मसीह (Jesus Christ) के क्रूस पर बलिदान और मृत्यु...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) यह दिन ईस्टर संडे से पहले आने वाला शुक्रवार है...