UP Weather Today: यूपी में सर्दी की सितम, कानपुर में 3 डिग्री तक गिरा पारा, IMD ने जारी किया ‘कोल्ड डे’ अलर्ट

Date:

Share post:

UP Weather : उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी के साथ ठंड का ट्रिपल अटैक जारी है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश में कोहरा, शीतलहर के साथ कोल्ड डे का भी अलर्ट जारी किया है. पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में आज अत्यधिक ठंड रहने की संभावना जताई गई है. अगले दो दिन ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है. वहीं कानपुर में पिछले 24 घंटों में सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में आज भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस बीच राज्य में ज़्यादातर जगहों पर आज घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है, राज्य में आज भी कोल्ड डे रहने की संभावना है, इस बीच शीत लहर से सर्दी और परेशान कर सकती हैं. 14 और 15 जनवरी को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया गया है. हालांकि इसके बाद धीरे-धीरे तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. जबकि न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.
कानपुर में सबसे ठंडा रहा दिन
यूपी में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. तापमान में ज़बरदस्त गिरावट देखने को मिली है. राज्य में शुक्रवार को सबसे ठंडा दिन रहा और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से 3 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है. कानपुर में सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा, यहां न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया. वहीं राजधानी लखनऊ में तापमान में अच्छी खासी गिरावट देखी गई. यहाँ न्यूनतम तापमान 6.0, आगरा में 3.9, अलीगढ़ और मेरठ में 4.8, मुज़फ़्फ़रनगर, शाहजहांपुर, बरेली और बाराबंकी में 5.0 डिग्री के आसपास रहा और नजीबाबाद, लखीमपुरखीरी, हरदोई, अयोध्या और बलिया में 7.0 तापमान दर्ज किया गया है.
इन इलाक़ों में कोल्ड डे और शीतलहर का अलर्ट
यूपी में आज आगरा, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, फ़िरोज़ाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी में घने कोहरे के साथ कोल्ड डे और शीत लहर का अलर्ट हैं, इसके अलावा, लखनू, रायबरेली, उन्नाव, हमीरपुर फ़तेहपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, अमेठी, कौशांबी, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट है. राज्य के बाक़ी हिस्सों में भी आज शीत दिवस और कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है.

Related articles

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक आपातकालीन सुरक्षा बैठक बुलाई है.

आज दोपहर होने वाली इस बैठक का उद्देश्य मौजूदा घटनाक्रम के मद्देनजर स्थिति का आकलन करना और पूरे...

प्रधानमंत्री मोदी ने पोप लियो-चौदहवें को दी शुभकामनाएं

भारत की ओर से साझा मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर संवाद की जताई प्रतिबद्धता मैं भारत के...

पैन इंडिया फिल्म ‘कंतारा : चैप्टर 1’ पूर्णता की ओर अग्रसर…….! फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी….!

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बन रही पैन इंडिया फिल्म'कंतारा:...

RLG PRODUCTION प्रस्तुत

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता एवं स्टैंड-अप कॉमेडियन – B. Ashish द्वारा...