बदायूं . जिले में मां की मौत के बाद उसके बेटे ने मां के शव से लिपटकर अपना दम तोड़ दिया। बाद में पूरे गांव में कोहराम मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची।
मामला जिले के किलाखेड़ा मोहल्ला का है, जहां भूरे की पत्नी ने गुरुवार सुबह बीमारी से जूझते हुए दम तोड़ दिया। उसका बेटा दीपक मां की मृत्यु सहन नहीं कर सका और शव से लिपट कर दम तोड़ दिया। मां और बेटे की मृत्यु के बाद पिता भूरा घर से चुपचाप कहीं निकल गया। मोहल्ले वालों के अनुसार लम्बे समय से भूरे की पत्नी और उसका बेटा दीपक बीमार चल रहा था। भूरा इनकी बीमारी का बिलकुल भी ख्याल नहीं रखता था। ऐसे में भूरे की पत्नी ने बीमारी से जूझते हुए दम तोड़ दिया और इसी सदमे में उसके बेटे दीपक ने मां की शव से लिपटकर रोते-रोते दम तोड़ दिया। मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि महिला का पति मौत के बाद से ही फरार है। मृतका का एक देवर दिल्ली में रहता है, जिसे बुलाकर दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। प्रभारी मनोज कुमार ने आगे बताया कि भूरे की तलाशी जारी है।