
ठाणे। ठाणे में कॉर्पोरेट कॉमेडी शो का आयोजन किया गया। इस कॉर्पोरेट कॉमेडी शो में देश के जाने माने स्टैंडअप कॉमेडियन बी आशीष ने शिरकत किया। इन्होंने मौजूद तमाम श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया। मौका था गेम हॉस्टिंग और सिंगिंग शो का। देर रात तक चले कार्यक्रम में हंसी के ठहाके लगते रहे। पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। बी आशीष ने ठाणेकरों को अपनी कॉमेडी से खूब गुदगुदाया। कॉमेडी किंग बी आशीष ने कार्यक्रम में ऐसा माहौल बना दिया कि दीपावली के बाद भी हंसी की फुलझड़ियां और बम छूट गए।
शुक्रवार रात्रि को कार्यक्रम में कॉमेडी स्टार बी आशीष ने मंच पर आकर उपस्थित दर्शकों को हंसने और हंसाने की बागडोर संभाली। बी आशीष ने मंच पर आकर अपने चित परिचित अंदाज में उपस्थित दर्शकों का स्वागत किया। उन्होंने मंच पर आकर हास्य रस का ऐसा फुहारा चलाया की उपस्थित दर्शक हंसी की फुहार में भीग गए। बी आशीष ने प्रारंभ में हल्की फुल्की बाते की मिमिक्री, महिला, पुरुष की हरकतो को हंसी की ऐसी चासनी में डुबोया की दर्शक अपनी उंगलियां चाटने लगे। बी आशीष ने हंसी के मंच से अपने चित परिचित अंदाज में कई सामाजिक संदेश भी दिए एवं कॉमेडी के माध्यम से अपनी जिंदगी में कई अच्छे कार्य करने की भी सलाह दे डाली। बी आशीष ने कई अभिनेताओं की मिमिक्री पेश कर सभी को लोटपोट कर दिया। बी आशीष ने अपने प्रदर्शन से सभी लोगो को एकटक बांध दिया। दर्शक प्रारंभ से लेकर अंत तक लगातार हंसते ही रहे।
इस कार्यक्रम में कॉमेडियन बी आशीष ने कहा कि हम बाकी जगह के लोगों को तो आसानी से हँसा देते हैं लेकिन ठाणेकरों को हंसाने में बहुत मेहनत लगती है। बी आशीष ने इस दौरान लोगों को कहानी, मिमिक्री के माध्यम से खूब हंसाया। बी आशीष ने लोगों के साथ हंसी के बारे में अपने विचार साझे किए। उन्होंने कहा कि हमें तो हंसना ही चाहिए, दूसरों के चेहरों पर भी मुस्कुराहट लाने का प्रयास करना चाहिए।