
यह कार्यक्रम दिनांक 25 जनवरी 2026, रविवार, को सुबह 8:30 बजे, जलालपोर के गौरीशंकर मोहल्ला में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर वीर मेघमायाजी एवं भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जी की प्रतिमाओं के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम की अगुवाई संस्थापक श्री एडवोकेट परेश कुमार वाटवेचा तथा संस्थाध्यक्ष एडवोकेट विपुल कुमार मकवाणा ने की।
कार्यक्रम में उपस्थित दलित समाज के गणमान्य नागरिकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मोमबत्तियाँ प्रज्वलित कर, पुष्पमालाएँ अर्पित कीं और वीर शहीद मेघमाया के त्याग, संघर्ष एवं बलिदान को नमन किया।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि वीर मेघमाया का बलिदान केवल इतिहास नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय, समानता और आत्मसम्मान की प्रेरणा है, जो आज की पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक है।
डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों को आत्मसात करते हुए समाज को शिक्षा, एकता और अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का संदेश भी दिया गया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्र, समाज और शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में किया गया।
प्रस्तुति:

📰 जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई

📸 धनंजय राजेश गवाड़े
(प्रेस फ़ोटोग्राफ़र)
