Pune Murder News: महाराष्ट्र के पुणे में कोयता से हमला करने के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। जिले के फरासखाना पुलिस स्टेशन इलाके में कोयता मारकर युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मामूली विवाद को लेकर युवक पर तेज हथियार (कोयता) से हमला किया गया।
जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने पीछा करके युवक पर हमला किया। इस चौंकाने वाली घटना की जांच फरासखाना पुलिस कर रही है। यह घटना पुणे के गणेश पेठे में ओसवाल बिल्डिंग की छत पर आधी रात को हुई। मारे गए शख्स का नाम सिद्धार्थ नंदकुमार हादगे है। वहीं, पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सिद्धार्थ और आरोपियों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी। जिसके बाद आरोपी कोयता लेकर उसका पीछा करने लगे। जब वह ओसवाल बिल्डिंग की छत पर गया तो आरोपियों ने मौका देखकर उसपर हमला कर दिया। गंभीर तौर पर जख्मी सिद्धार्थ की मौके पर ही मौत हो गयी।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दो आरोपियों को पकड़ लिया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है। इस चौंकाने वाली घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।
