
बॉलीवुड कपल शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर फैंस को कपल गोल्स देते हैं. उनकी इंस्टा पर रोमांटिक फोटोज सामने आई हैं.
शिबानी ने फरहान संग तस्वीरें शेयर की हैं. वेकेशन की इन फोटोज में कपल बीच किनारे एक दूसरे के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताता दिखा.
शिबानी ने कैप्शन में लिखा- बीच, सन, सैंड और जिंदगीभर साथ रहने वाली यादें. लव यू फरहान. तस्वीरों में वो पति की बांहों में नजर आती हैं.
दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आए. शिबानी ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो समंदर किनारे जॉगिंग कर रही हैं, साथ में डांस भी कर रही हैं.
शिबानी का वेकेशन पर ग्लैमरस अवतार दिखा. वो बिकिनी में नजर आईं. एक्ट्रेस ने खूबसूरत नजारों और लजीज खाने की तस्वीर को भी अपने कैमरे में कैद किया है.
शिबानी पोलका डॉट बिकिनी में स्टनिंग लगीं. वो परफेक्ट शेप में नजर आईं. एक तस्वीर में फरहान अपनी लेडीलव को गाल पर किस करते हुए भी नजर आए.
समंदर किनारे खड़े होकर शिबानी ने कैंडिड पोज दिए. एक फोटो में वो पति फरहान का हाथ थामे हुई दिखीं. दोनों की ये तस्वीरें वायरल हैं.
बिकिनी के अलावा शिबानी फोटोज में मल्टीकलर काफतान पहने हुए भी दिखीं. उनकी इन तस्वीरों पर फैंस ने प्यार लुटाया है. कपल को मेड फॉर ईच अदर बताया.

