बेटे आजाद से दूर किरण राव, गोवा में मनाई दिवाली, कहां थे आमिर खान?

Date:

Share post:

आमिर खान और उनकी दूसरी एक्स वाइफ किरण राव का रिश्ता भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन दोनों आज भी अपने बेटे आजाद राव खान की परवरिश साथ कर रहे हैं. इस बीच किरण ने अपनी नई पोस्ट में बताया कि उन्होंने दिवाली 2025 कैसे मनाई.

अपनी दिवाली की झलक देते हुए किरण राव ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्हें गोवा में जिंदगी के मजे लेते देखा जा सकता है. डायरेक्टर ने बताया कि उन्होंने बेटे से दूर गोवा में दिवाली का जश्न मनाया.

किरण ने बेटे आजाद राव खान की फोटो भी शेयर की है. इसमें आजाद मैरून कुर्ता पहने खड़े हैं. किरण ने लिखा कि उन्होंने अपने बेटे को मिस किया, लेकिन आजाद अपने दोस्तों के साथ खुश थे. वहीं वो खुद वीकेंड पर गोवा गई थीं. यहां उन्होंने नरकासुर वॉक की.

नरकासुर वॉक का मतलब गोवा में नरकासुर के विशाल पुतलों को देखने और दहन के उत्सव में शामिल होने के लिए एक यात्रा आयोजित की जाती है. इस यात्रा में मडगांव की ऐतिहासिक गलियों में घूमना, नरकासुर बनाने वाले कारीगरों से मुलाकात और स्थानीय व्यंजनों का स्वाद लेना शामिल है. ये दिवाली के सेलिब्रेशन से जुड़ा है. किरण ने अपने दोस्त के साथ गोवा में वक्त बिताया.दिवाली के मौके पर आमिर खान, किरण के साथ नहीं थे.

इससे पहले डायरेक्टर किरण राव ने बेटे आजाद राव खान के साथ नई और पुरानी फोटो शेयर की थी. उन्होंने बताया था कि बेटा आजाद अब लंबा हो गया है. वो पहले मां के बराबर नहीं आता था, लेकिन अब उसने किरण को पीछे छोड़ दिया है.

आजाद की ये बिफोर और आफ्टर फोटोज वायरल हुई थीं. फैंस ये देखकर हैरान थे कि कभी नन्हे से रहे आजाद राव खान अब इतने बड़े हो गए हैं. बता दें कि उनका बॉन्ड आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान और बेटी आयरा खान संग भी अच्छा है.

आमिर खान और किरण राव की मुलाकात फिल्म ‘लगान’ की शूटिंग के दौरान हुई थी. साल 2005 में दोनों ने शादी की. 2021 में दोनों ने अलग होने का ऐलान कर दिया था. उनका कहना था कि आपसी सहमति से दोनों ये फैसला ले रहे हैं. अब दोनों अलग हो चुके हैं, लेकिन बेटे की परवरिश साथ करते हैं.

Related articles

नवादा में महागठबंधन में दरार, बड़े नेताओं ने बदला पाला, हिसुआ और रजौली सीट पर बढ़ी सियासी हलचल

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले नवादा जिले में महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस और राजद...

जब बगहा में इंसाफ मांगने वालों पर चली थीं गोलियां, 11 दलितों की दर्दनाक मौत से दहल उठा था बिहार

1997 का बगहा पुलिस फायरिंग कांड बिहार की कस्टोडियल हिंसा का सबसे काला अध्याय था. पुलिस हिरासत में...

दृश्यम 3′ करने से परेश रावल का इनकार, बताई वजह, बोले- मजा नहीं आया…

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. इस बार परेश ने अजय...

📰✨ 🎬 बॉलीवुड न्यूज़ अपडेट — फिल्म समीक्षा एवं विशेष रिपोर्ट 🎬 ✨📡 प्रस्तुति: Jan Kalyan Time News, Mumbai🎤 रिपोर्ट: बॉलीवुड एक्टर एवं स्टैंडअप...

धनंजय राजेश गावड़े ( प्रेस फोटोग्राफर नवसारी गुजरात) 🎬🔥 फिल्म समीक्षा एवं विस्तृत विवरण : “भाई तो भाई होता...