नागपुर. रेलवे ने नागपुर से पुणे जाने वाले यात्रियों की परेशानियां सामने आने के बाद इस विषय को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है. इसी के तहत दिवाली की समाप्ति के बाद पुणे लौटने वाले हजारों यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रविवार, 19 नवंबर को वनवे स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया.
इस स्पेशल ट्रेन में टिकट के लिए शनिवार शाम 7.30 बजे से ही रिजर्वेशन शुरू हो चुका है. जानकारी के अनुसार, ट्रेन 01166 नागपुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल रविवार को रात 21.30 बजे नागपुर से चलकर अगले दिन दोपहर 14.40 बजे पुणे पहुंचेगी. ट्रेन अजनी, वर्धा, पुलगांव, धामनगांव, बडनेरा, अकोला, शेगांव, भुसावल, जलगांव, चालीसगांव, मनमाड, अंकाई, कोपरगांव, अहमदनगर, बेलापुर, दौंड स्टापेज लेगी. आनन-फानन में लिये गये इस निर्णय पर संबंधित अधिकारियों ने कहा कि हमें पता चला कि मंडल में ट्रेन का एक रैक उपलब्ध है.
वहीं पुणे के लिए शनिवार और रविवार को टिकटों की लंबी वेटिंग लिस्ट के बाद कई ट्रेनों में रिग्रेट लग चुका है. ऐसे में हजारों यात्रियों को बस और ट्रेन, दोनों का ही सफर मुश्किल होना तय है. इसी को ध्यान में रखते हुए त्वरित निर्णय लिया गया कि उपलब्ध रैक का उपयोग पुणे तक स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए किया जाए. इस बारे में यात्रियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ ही बल्क मैसेज आदि के जरिये सूचित किया जा रहा है.
