
चिखली के वांसदा रोड, सतपिपला में आईटीआई के सामने स्थित एक डामर प्लांट में रखे कंटेनर से चोर ने 91 हजार रुपये कीमत की 13 बैटरियां चोरी कर लीं, जिसके बाद कंपनी के मालिक ने चिखली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। चिखली के राजेंद्रसिंह प्रभातसिंह परमार ने चिखली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि खुंढ-वांसदा रोड पर सतपीपला आईटीआई के सामने शिवम डामर प्लांट है, जिसमें 14 बैटरियां कीमत करीब 15 लाख रुपए हैं। जिसने 11 से 12 नवंबर के दिन इस्मो कंटेनर के दरवाजे का ताला तोड़कर किसी औजार से ताला तोड़कर 1 लाख रुपये की चोरी कर ली। इस घटना की जानकारी मिलते ही राजेंद्र परमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और चिखली पीएसआई एचएस पटेल जांच कर रहे हैं.
