

B Ashish ( jan Kalyan time News mumbai)
Bollywood press photographer
मानव उत्थान सेवा समिति नवसारी शाखा द्वारा, जलालपुर तालुका के दांडी स्थित वर्धा राष्ट्रीय विद्यालय में, सद्गुरु देव श्री सतपालजी महाराज की प्रेरणा से, मानव धर्म आश्रम के प्रभारी महात्मा श्री भावना बाई जी तथा महात्मा श्री अनुप्रिया बाई जी के मार्गदर्शन में, दिनांक 07/08/2025 को मानव उत्थान सेवा समिति के मिशन एजुकेशन कार्यक्रम के अंतर्गत 40 विद्यार्थियों को शैक्षणिक किट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर दांडी की उपसरपंच श्रीमती हेमालीबेन पटेल, युवा यूथ की सदस्य पारुलबेन ठुम्मर, जल्पाबेन शियाल, आशाबेन शियाल, सेवा दल के जिला उपप्रमुख श्री विठ्ठलभाई ठुम्मर, शाखा कार्यकर्ता श्री रामजीभाई लाड तथा श्री कालुभाई दुहात के वरद हस्त से किट वितरण संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के मुख्य शिक्षक तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। किट प्राप्त करते समय विद्यार्थियों के चेहरों पर एक अनोखी मुस्कान देखने को मिली, जिससे कार्यक्रम का महत्व और भी बढ़ गया।
विद्यालय के मुख्य शिक्षक एवं स्टाफ ने मानव उत्थान सेवा समिति, शाखा नवसारी के प्रति हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया।
अहवाल प्रस्तुति
रामजीभाई लाड
📞 9974062537