
बदलापूर। कुलगांव-बदलापूर नगरपरिषद को इंडियन बैंक, बदलापूर शाखा की ओर से कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) निधि के अंतर्गत दो पीओएस (Point of Sale) मशीन प्रदान किए गए हैं। इन मशीनों के माध्यम से नगरपरिषद की कर संग्रह प्रक्रिया में पारदर्शिता और गति आएगी, तथा नागरिकों को कर भुगतान के लिए डिजिटल सुविधा उपलब्ध होगी।
ये पीओएस मशीनें घरपट्टी और अन्य करों के भुगतान के लिए उपयोग में लाई जाएंगी। इससे नागरिक नगरपरिषद कार्यालय में ही डेबिट/क्रेडिट कार्ड या UPI के माध्यम से आसानी और सुरक्षित रूप से लेनदेन कर सकेंगे।
इंडियन बैंक की इस पहल से डिजिटलीकरण और ‘कैशलेस लेनदेन’ जैसे केंद्र एवं महाराष्ट्र सरकार के अभियानों को मजबूती मिलेगी।नगरपरिषद की ओर से इंडियन बैंक, बदलापूर शाखा को इस सहयोग के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया गया है।
उक्त पीओएस (Point of Sale) मुख्याधिकारी मारुति गायकवाड़ की ओर से उपमुख्याधिकारी केतन गुजर ने स्वीकार कीं। इस अवसर पर लेखापाल, लेखापरीक्षक, कर अधिकारी तथा इंडियन बैंक के शाखा अधिकारी सिंह और ठोंबरे उपस्थित थे।मुख्याधिकारी और प्रशासन विभाग ने नागरिकों से इन डिजिटल सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की है।