

राजेश लक्ष्मण गावड़े
मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम)
कार्यक्रम की शुरुआत महानुभावों के करकमलों द्वारा संत कबीर साहेब की तस्वीर को पुष्पमाला अर्पित कर, दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
इसके बाद स्वागत प्रवचन मंडल के प्रमुख विपुलभाई मकवाणा ने प्रस्तुत किया।
एडवोकेट परेशकुमार वाटवेचा ने संत कबीर साहेब के जीवन पर विस्तृत जानकारी दी और उन्हें हिंदू-मुस्लिम एकता का आधार स्तंभ बताते हुए उनके मार्गदर्शन में जातिवाद और मनुवाद को समाप्त करने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में एडवोकेट परेशकुमार वाटवेचा, नानजीभाई लुहार, दीपकभाई बोरीचा और चंदुभाई परिया उपस्थित रहे।
आभार विधि दिनेशभाई जोगदिया द्वारा व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नरेशभाई परमार, जीवराजभाई खरा, रमेशभाई लुहार तथा अन्य कार्यकर्ताओं ने परिश्रम किया।
