
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के सभी 427 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में सिविल डिफेंस का विशेष कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया है।
कौशल्य विकास मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक के बाद इसकी घोषणा करते हुए बताया कि यह कदम मौजूदा सामाजिक और आपातकालीन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
मंत्री लोढ़ा ने बताया कि यह कोर्स धर्मगुरु अनिरुद्ध बापू की अकादमी के सहयोग से शुरू किया जा रहा है। इसकी शुरुआत ठाणे आईटीआई से की जा चुकी है और आने वाले समय में इसे राज्य के सभी आईटीआई में लागू किया जाएगा।



