2026 के अंत तक किसानों को 12 घंटे मुफ्त बिजली मुख्यमंत्री फडणवीस ने वर्धा में की बड़ी घोषणा, आम नागरिकों को भी मिलेगा फायदा

Date:

Share post:

मुंबई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को वर्धा जिले के आर्वी में आयोजित विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन समारोह में ऐलान किया कि दिसंबर 2026 तक राज्य के 80 प्रतिशत किसानों को सालभर हर दिन 12 घंटे मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने किसानों की मांगों को ध्यान में रखते हुए कई ठोस कदम उठाए हैं और उनका क्रियान्वयन शुरू हो चुका है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि 2025 से 2030 के बीच आम बिजली उपभोक्ताओं के बिल हर वर्ष घटाए जाएंगे, जिससे राज्य के नागरिकों को राहत मिलेगी। इसके अलावा 300 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को सौर ऊर्जा के माध्यम से मुफ्त बिजली देने की योजना पर भी काम जारी है।

फडणवीस ने वर्धा जिले में चल रही सिंचाई परियोजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि अपर वर्धा परियोजना और वाढवण-पिंपलखुटा जैसी योजनाओं के माध्यम से किसानों को पर्याप्त पानी और बिजली की सुविधा मिलेगी। साथ ही, समृद्धि महामार्ग पर लॉजिस्टिक्स हब की स्थापना कर रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न किए जाएंगे।

इस मौके पर गृह राज्यमंत्री और पालकमंत्री डॉ. पंकज भोयर, सांसद अमर काले, विधायक दादाराव केचे, सुमीत वानखेडे, समीर कुणावर, राजेश बकाने, पूर्व सांसद रामदास तडस, जिलाधिकारी वान्मथी सी., और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितीन रहमान भी उपस्थित थे।

Related articles

मुंबईकरों को अब पहले से मिलेगी पेड़ों की छंटाई की जानकारी

21 अप्रैल 2025 से वार्ड ऑफिस के सूचना फलक और सोशल मीडिया पर जारी होगा शेड्यूल बरसात से पहले...

गुड फ्राइडे (Good Friday) ईसाई धर्म में एक महत्वपूर्ण पवित्र दिन है, जो प्रभु यीशु मसीह (Jesus Christ) के क्रूस पर बलिदान और मृत्यु...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) यह दिन ईस्टर संडे से पहले आने वाला शुक्रवार है...

निकृष्ट कामों पर BMC का सख्त डंडा

सीमेंटीकरण कार्य में लापरवाही पर ठेकेदारों और आरएमसी प्लांट्स पर कड़ी कार्रवाई दो ठेकेदारों पर 20-20 लाख का जुर्माना,...

मुंबई की सड़कों को लेकर बड़ा वादा: एकनाथ शिंदे बोले – 25 साल तक नहीं होंगे गड्ढे : मुंबई, 16 अप्रैल 2025

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई की सड़कों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने दावा...