लगातार मिल रही धमकियों के मद्देनजर गैलेक्सी अपार्टमेंट को बुलेटप्रूफ बनाया गया है. खास कर उनकी बालकनी में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बुलेटप्रूफ शीशे लगाए गए हैं.
पिछले कई महीनो से होने लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकियां मिल रही है। जिस कारण उन्हें जान का खतरा बना हुआ है। राज्य और केंद्र सरकार द्वारा उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई गई है। उनके आसपास हमेशा पुलिस फोर्स और सिक्योरिटी गार्ड्स तैनात रहते हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने बुलेट प्रूफ कार खरीदी थी।इसी बीच बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में बुलेट प्रूफ कांच लगाए जा रहे हैं। यह ना उनकी बिल्डिंग में सिक्योरिटी बढ़ाएगा, बल्कि घर के अंदर भी वह बिलकुल सेफ रहेंगे