कार्यक्रम के आयोजक ऑर्गेनाइजर श्री जमील कुरैशी और मिस्टर सुलेमान कुरैशी जी ने श्रीमान हारून खान जी को आमंत्रित किया गया था मुख्य अतिथि के तौर पर, श्री हारून खान शिवसेना के वर्सोवा विधानसभा से MLA के पद पर विराजमान है वर्सोवा मुंबई से, अक्षा मस्जिद के रोड पर आए दिन कुछ ना कुछ म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के काम चलते रहते हैं और बार बार रोड खराब होने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। आम जनता को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए यह मीटिंग का आयोजन किया गया था।और इसी बात पर चर्चा हुई और उन्होंने आश्वासन दिया है कि आने वाले समय में आरसीसी रोड बन जाएंगे और मैं आप लोगों का शुक्रगुजार हूं जो आज आप लोगों ने मुझे आमंत्रित किया है उसके लिए मैं आपका तहे दिल से धन्यवाद करता हूं सभी सदस्यों का और सभी मौजूद यहां पर महानुभावों का मैं दिल से धन्यवाद भी करता हूं।
मौलाना अम्मार जहीर शेख,ओर फिल्मी जगत के मशहूर संगीतकार दिलीप सेन जी कार्यक्रम में उपस्थित थे सागर टावर के सेक्रेटरी जकारिया लकड़ावाला और अरवा फेडरेशन के आसिफ सोनसरा आशिया सिद्दीकी अफजल भाई व्हाइट हाउस यूनिस भाई वोहरा रिजवान ठाकुर शाहिद खत्री जान मोहम्मद सभी सदस्य मौजूद थे जहां पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था अक्सा मस्जिद रोड सागर टावर जोगेश्वरी वेस्ट मुंबई नंबर: 400102
Reporting by A.H Balwa