एलन मस्क की स्टारलिंक के आने से पहले एयर इंडिया ने कारनामा कर दिखाया है.

Date:

Share post:

Elon Musk की Starlink के आने से पहले टाटा ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसको जानकर आपको भी हर्व होगा. अब आप एयर इंडिया की उड़ानों में इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. उन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर वाई-फाई सेवा शुरू कर दी है.

अब आप एयर इंडिया की उड़ानों में इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. उन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर वाई-फाई सेवा शुरू कर दी है. यह सेवा Airbus A350, Boeing 787-9 और कुछ चुनिंदा Airbus A321neo विमानों में उपलब्ध होगी. एयर इंडिया भारत में घरेलू उड़ानों पर वाई-फाई सेवा देने वाली पहली एयरलाइन बन गई है. बता दें, एलन मस्क की स्टारलिंक के आने से पहले एयर इंडिया ने कारनामा कर दिखाया है.

एयर इंडिया की उड़ानों में यात्री इस सेवा का उपयोग करके सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स तक पहुंच सकते हैं और कनेक्टेड रह सकते हैं. वाई-फाई का उपयोग लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन जैसे उपकरणों पर किया जा सकता है जो iOS या Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं. इसके अलावा, यात्री 10,000 फीट की ऊंचाई से ऊपर उड़ान भरने के बाद एक साथ कई उपकरणों को कनेक्ट कर सकते हैं.

फ्री मिलेगी सेवा

डोमेस्टिक रूट्स पर वाई-फाई की शुरुआत से पहले, एयर इंडिया ने Airbus A350, कुछ चुनिंदा Airbus A321 neo और Boeing B787-9 विमानों पर इंटरनेशनल फ्लाइट्स में पायलट प्रोग्राम के तहत वाई-फाई सेवा शुरू की थी, जो न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस और सिंगापुर जैसे डेस्टिनेशन्स के लिए उड़ान भरते हैं. शुरुआती दौर में, वाई-फाई सेवा मुफ्त में उपलब्ध होगी.

धीरे-धीरे होगी रोलआउट

एयर इंडिया ने बताया है कि वह धीरे-धीरे अपने बाकी विमानों में भी वाई-फाई सेवा शुरू करेगा. हालांकि, एयरलाइन ने यह भी बताया है कि उड़ान के दौरान वाई-फाई कनेक्शन कई चीजों पर निर्भर करता है, जैसे सैटेलाइट कनेक्टिविटी, कुल बैंडविड्थ का इस्तेमाल, उड़ान का मार्ग और सरकार के नियम.

कैसे कर सकते हैं कनेक्ट?

वाई-फाई से जुड़ने के लिए, यात्रियों को अपने डिवाइस पर वाई-फाई चालू करना होगा, ‘एयर इंडिया वाई-फाई’ नेटवर्क चुनना होगा, और पोर्टल पर अपना पीएनआर नंबर और अंतिम नाम दर्ज करना होगा

Related articles

कुकिंग के बाद फराह अब रसोइये दिलीप के साथ करेंगी दुनिया की सैर, भूमि पेडनेकर ने दी बधाई

Farah Khan New Travel Show With Dilip: दिलीप के साथ कुंकिग शो की सफलता के बाद अब फराह...

🎬 “टपरी पे छपरी” — RLG Production की ओर से एक प्रेरणादायक कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ |📢 एक नई शुरुआत… एक नई उम्मीद…!

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) RLG Production के बैनर तले बहुत ही जल्द दर्शकों को...

Vi Finance (Vodafone Idea) का नई वित्तीय पहल — जो Jio Finance और Airtel Finance को सीधी चुनौती दे रही है, पूरी जानकारी विस्तार...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) Vi (Vodafone Idea) ने 29 जुलाई 2025 को अपनी डिजिटल...

मुंबई पुलिस ने 227 लोगों को लौटाई 1.54 करोड़ की संपत्ति

मुंबई। मुंबई पुलिस के जोन आठ ने शुक्रवार को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में एक कार्यक्रम के दौरान...