ओडिशा में बस की भयंकर टक्कर, दुकान पर पलटा टैंकर, 5 लोगों की मौत, 20 घायल

Date:

Share post:

बरहामपुर: ओडिशा के गंजाम जिले में आज सुबह बस से आमने-सामने की टक्कर के बाद एक टैंकर सड़क किनारे बनी चाय की दुकान पर पलट गया जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए। घटना पर पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना हिंजिली के पास समरझोला में राष्ट्रीय राजमार्ग 59 पर हुई। इस हादसे में चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक अन्य व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना गजाम जिले के हिंजिली थाना क्षेत्र के सम्बरझोल कंजुरू चौक पर हुई है। तेल टैंकर एक ट्रक को ओवरटेक कर रहा था। इसी दौरान, सामने से आ रही यात्री बस से उसकी भयंकर टक्कर हो गई।

यह टक्कर इतनी भयानक थी कि बस के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। दोनों गाड़ियां सड़क किनारे मौजूद चाय की दुकान पर चढ़ गई। इससे चाय की दुकान पर बैठे तीन व्यक्ति और बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। बस में सवार 20 यात्री भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

पुलिस ने जानकारी दी कि बस भवानीपटना से बरहामपुर की ओर जा रही थी जबकि टैंकर अस्का की ओर जा रहा था। इल बस में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चाय की दुकान पर बैठे अन्य चार लोगों की भी हादसे में जान चली गई।

मामले पर अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में घायल हुए लोगों को एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी दिव्या ज्योति पारिदा ने कहा, ”अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है।मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम राजमार्ग से वाहन हटा रही हैं।

इस घटना पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है। उन्होंने गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को भी एक लाख रुपये देने की घोषणा की है।

Related articles

प्रस्तुत है “सड़क से शिखर तक” का एक शानदार, प्रेरणादायक, और दिल को छू जाने वाला विस्तृत विवरण —RLG Production के बैनर तले बनी...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🎬 सड़क से शिखर तक एक सच्ची प्रेरणा की कहानीScreen Written...

आबकारी विभाग के काले कारनामों का पर्दाफाश कैग की रिपोर्ट में करोड़ों की राजस्व हानि का खुलासा लाइसेंस फीस से लेकर उत्पाद शुल्क तक...

मुंबई। भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) ने महाराष्ट्र राज्य आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल...

🌟🙏 Sai Ram — एक प्रेरणादायक संदेश 🙏🌟🎤 Motivational Speech by: Bollywood Director Rajesh Bhatt Saab, Mumbai

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) "God is great. He's the Supreme Master, Ram Ji Is...

🎬 RLG PRODUCTION प्रस्तुत करता है✨ एक सच्ची भावना से जुड़ी प्रेरणादायक लघु फिल्म

"सड़क से शिखर तक" 📝 कहानी शुरू होती है… एक लड़का… नाम राहुल (B. Ashish)घर में तंगी, जेब में कुछ...