बिहार से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां जहानाबाद के मखदुमपुर स्थित सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भगदड़ मचने से 7 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि कई श्रद्धालु घायल हो गए हैं। सावन के चौथे सोमवार पर जलाभिषेक के लिए सिद्धनाथ मंदिर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी मनोज सिंह ने बताया कि हादसे के वक्त काफी ज्यादा भीड़ थी। जलाभिषेक के लिए सभी लाइन में लगे हुए थे। इसी दौरान एक कांवड़िये का फूल-माला बेचने वाले दुकानदार के साथ किसी बात का लेकर बहस हो गई। उसी के बाद बवाल बढ़ा है।





